'बिग बॉस' फेम अर्शी खान एक बड़े हादसे का शिकार हो गई हैं, लेकिन यहां राहत की बात तो यह है कि इस हादसे में एक्ट्रेस बाल-बाल बच गई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के मालवीय नगर में एक्ट्रेस के साथ यह हादसा हुआ है और एक्सिडेंट के समय वो कार में थीं. इस हादसे के बाद अर्शी को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार, फिलहाल अर्शी खान खतरे से बाहर हैं और उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सोर्स ने बताया कि जिस वक्त अर्शी के साथ यह हादसा हुआ, उस वक्त वो कार में थीं और यह एक्सिडेंट मालवीय नगर के पास शिवालिक रोड पर हुआ था. अर्शी के परिवार वालों ने भी इस एक्सिडेंट की पुष्टि की है. हालांकि सही समय पर एयर बैग ओपन होने की वजह से एक्ट्रेस एक बड़े हादसे में बाल-बाल बच गईं. यह भी पढ़ें: शमिता शेट्टी ‘बिग बॉस 15’ में वापस आएंगी या नहीं, एक्ट्रेस की मां ने किया खुलासा (Whether Or Not Shamita Shetty Will Return In ‘Bigg Boss 15’, Her Mother Revealed)
अक्सर सुर्खियों में रहने वाली अर्शी खान को आखिरी बार सलमान खान के विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर देखा गया था और इससे भी पहले अर्शी को 'बिग बॉस 11' में बतौर कंटेस्टेंट देखा जा चुका है. इसी शो से अर्शी को लोगों के बीच पॉपुलैरिटी मिली, जिसमें उन्होंने लंबा सफर तय किया और शो के 83वें दिन वो घर से बेघर हुई थीं. वहीं बिग बॉस 14 में चैलेंजर के तौर पर अर्शी ने 66वें दिन शो में एंटर किया था और 127वें दिन वो शो से बाहर हो गई थीं.
अर्शी के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने 'द लास्ट एंपरर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. इसके अलावा वो 'रात की रानी बेगम जान' वेब सीरीज़ का भी हिस्सा हैं. इसके अलावा अर्शी को 'विष' और 'सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल्स' जैसे टीवी सीरियल्स में भी देखा जा चुका है और तो और वो कई म्यूज़िक वीडियो में भी काम कर चुकी हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी कि अर्शी खान इन दिनों मशहूर पहलवान द ग्रेट खली से कुश्ती की ट्रेनिंग भी ले रही हैं. कुश्ती की ट्रेनिंग के लिए अर्शी कड़ी मेहनत कर रही हैं, जिसकी झलकियां भी वो अक्सर अपने फैन्स के साथ शेयर करती हैं. इसके बारे में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें खुद पर गर्व है, क्योंकि वो पूरे समर्पण के साथ कुश्ती सीख रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कुश्ती खेलने की इच्छा जताई थी. यह भी पढ़ें: जैस्मिन भसीन के देसी अवतार को देख बेक़ाबू हुए अली गोनी, वहीं फैंस और सेलेब्स भी बोले- नज़र न लगे, इतनी ख़ूबसूरती देख आज पूरा बाज़ार बिक गया! (Desi Avatar: Jasmin Bhasin Looks Mesmerising In Her Latest Traditional Photoshoot, See Pictures)
गौरतलब है कि अर्शी खान अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. बेबाकी से अपनी बातों को सबके सामने रखने वाली अर्शी खान सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. वो सोशल मीडिया के ज़रिए अपने फैन्स से जुड़ी हुई हैं और अक्सर अपनी पर्सनल व प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी हर अपडेट फैन्स के साथ शेयर करती हैं. वो कभी अपने वेस्टर्न तो कभी अपने ट्रेडिशनल लुक की तस्वीरों को शेयर करके फैन्स को सरप्राइज़ करती रहती हैं.