एली ने आगे बताया कि मुझे वजन कम करने के लिए कहा गया, मेरी हाइट और मुझे मेरे दांतों के बारे में भी बोला गया. एक लड़की ने मुझसे कहा कि मैं एक्टर नहीं बन सकती क्योंकि मेरी हाइट कम है, मैंने उसे इग्नोर किया. इंडिया में रहने के दो महीने के अंदर ही मुझे लगने लगा कि शायद मुझसे ये नहीं हो पाएगा. एली अवराम के इस खुलासे ने एक बार फिर से फिल्मी दुनिया में कास्टिंग काउच की हकीकत से रूबरू करवाया है.आपको बता दें कि एली अवराम ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे वो शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय बच्चन स्टारर फिल्म देवदास देखकर दीवानी हो गई थी और इसी वजह से उन्होंने हिंदी फिल्मी दुनिया में एंट्री करने की ठानी थी. हालांकि एली अवराम को बॉलीवुड में अभी तक कुछ खास सफलता नहीं मिल पाई है. जहां तक पर्सनल लाइफ की बात है तो एली का नाम विवादित क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ भी जुड़ चुका है.
आपको याद दिला दें कि इसके पहले एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने भी कास्टिंग काउच के बारे में खुलासे किए थे. उन्होंने बताया था कि वे पांच बार कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं. उन्होंने बताया कि उनकी बॉडी पर कई निर्देशकों ने भद्दे कमेंट किए थे, एक डायरेक्टर ने ये तक कह दिया कि मैं आपका क्लीवेज लुक देखना चाहता हूं.
सुरवीन चावला ने अन्य डायरेक्टर के बारे में बताते हुए कहा था कि साउथ फिल्मों का एक डायरेक्टर मुझसे कह रहा था कि मैं आपके शरीर का एक-एक इंच देखना चाहता हूं. ये सुनकर मैं अपने कानों पर भरोसा नहीं कर पा रही थीं. सुरवीन चावला को अपने वजन की वजह से भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था. उन्होंने कहा- 'मैं एक ऑडिशन देने गई थी वहां एक इंसान ने मुझसे कहा कि मेरा वजन ज्यादा है, जबकि मेरा वजन केवल 56 किलो था.
ये भी पढ़ेंः ‘उतरन’ की इस एक्ट्रेस के साथ उनका बॉयफ्रेंड करता था मारपीट, खुद किया खुलासा (Tinaa Dattaa Talks About Her Abusive Relationship)
Link Copied
