Close

बिग बॉस के लव बर्ड्स नहीं बने रियल लाइफ कपल ; जोड़ियां जो हो गयीं अलग (Bigg Boss Lovebirds couldn’t become real life couple;Got seperated)

कहते हैं इश्क़ मुश्क़ छुपाये नहीं छुपते और इसी कहावत को रियलिटी शो बिग बॉस में खूब भुनाया जाता है. बिग बॉस के हर सीजन में कंट्रोवर्सी के साथ प्यार भी भरपूर परोसा जाता है. यहाँ आये कंटेस्टेंट एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं. और फिर इनके बीच की लव केमिस्ट्री बिग बॉस के लिए ढेर सारी टीआरपी बटोर ले जाती है. जब तक ये कपल बिग बॉस में होते हैं तब तक तो इनका प्यार परवान चढ़ता है लेकिन शो से बाहर होते ही ये जोड़ियां भी टूट जाती हैं. बिग बॉस 14 में भी ऐसी ही जोड़ी की चर्चा जोरों पर है,और वो जोड़ी है अली गोनी और जैस्मिन भसीन की. अली और जैस्मिन पहले तो एक दूसरे को बेस्ट फ्रेंड बताते थे,लेकिन बाद में दोनों ने शो में माना कि वे एक दूसरे से प्यार करते हैं. अली गोनी और जैस्मिन भसीन के बीच की केमिस्ट्री को बिग बॉस शो भी काफी भुना रहा है. हर कोई इनके बीच के रोमांस को देखना चाहता है.

Ali Goni and Jasmine Bhasin
अली गोनी और जैस्मिन भसीन
Ali Goni and Jasmine Bhasin

बिग बॉस 13 में भी ऐसी ही जोड़ी की चर्चा जोरों खूब हुई थी और वो जोड़ी थी शहनाज़ गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की. सिद्धार्थ शुक्ला और पंजाब की कैटरीना कही जाने वाली शहनाज़ गिल की जोड़ी को बिग बॉस 13 में सबसे ज्यादा पसंद किया गया. शहनाज़ ने तो खुले आम इस बात को मान लिया था की उन्हें सिद्धार्थ से प्यार है. सिद्धार्थ भी उनसे क्लोज हो गए थे. दोनों की जोड़ी बिग बॉस में खूब चली. बाहर भी दोनों अक्सर साथ दिखते हैं लेकिन शो के अंदर वाला रोमांस अब बिग बॉस से निकलने के बाद ग़ायब हो चुका है. सिद्धार्थ और शहनाज़ अब प्यार के बजाय सिर्फ दोस्ती के ही रिश्ते को कायम रखना चाहते हैं.

Siddharth and Shahnaz
सिद्धार्थ और शहनाज़
Siddharth and Shahnaz

सिद्धार्थ और शहनाज़ की तरह ही एक और जोड़ी के प्यार के किस्से हमेशा याद किये जायेंगे. बिग बॉस सीजन 7 की चर्चित जोड़ी थी गौहर खान और कुशाल टंडन की। कुशाल और गौहर शो में मिले और एक दूसरे से प्यार कर बैठे. दोनों के बीच का प्यार बिलकुल रियल लग रहा था. शो के दौरान दोनों के बीच का प्यार खूब चर्चा में रहा. यहाँ तक की शो के बाहर भी कुशाल और गौहर को साथ देखा गया। कुछ दिनों बाद पता चला कि गौहर और कुशाल ने ब्रेकअप कर लिया है. गौहर अब ज़ैद दरबार से शादी कर खुश हैं तो वहीँ कुशाल अब भी सिंगल हैं.

Gauhar Khan and Kushal Tandon
गौहर खान और कुशाल टंडन
Gauhar Khan and Kushal Tandon

बिग बॉस सीजन 7 में ही गौहर और कुशाल की तरह तनीषा मुखर्जी और अरमान कोहली की जोड़ी भी प्यार में थी. तनीषा और अरमान शो के दौरान एक दूसरे के करीब आये और नज़दीकियां प्यार में बदल गयीं. शो में तनीषा शांत और सुलझे स्वभाव की नज़र आईं ,तो वहीँ अरमान कोहली अपने गरम मिज़ाज़ स्वभाव की वजह से हमेशा ट्रोल होते रहे. दर्शकों ने शो के भीतर तनीषा को अरमान से नज़दीकियां न बढ़ाने की हिदायत भी दी, लेकिन तनीषा नहीं मानी। शो के दौरान दोनों लव बर्ड्स की तरह रहे, लेकिन शो के बाद तनीषा ने अरमान कोहली से ब्रेकअप कर लिया. तनीषा ने कहा ,हम दोनों अलग स्वभाव के व्यक्ति हैं , हमारा साथ रहना मुश्किल है.

Tanisha Mukherjee and Armaan Kohli
तनीषा मुखर्जी और अरमान कोहली
Tanisha Mukherjee and Armaan Kohli

बिग बॉस का हर सीजन किसी ना किसी कंट्रोवर्सी से जुड़ा हुआ है. बिग बॉस सीजन 4 में भी वीना मलिक और अश्मित पटेल की लव स्टोरी और बिग बॉस हाउस में उनकी इंटिमेसी को खूब दिखाया गया.पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मालिक और बॉलीवुड एक्टर अश्मित पटेल के बीच की नज़दीकियां चर्चा में रहीं. बिग बॉस हाउस में उन्होंने कई विवादस्पद सीन दिए. दोनों को शो में देखकर लग रहा था कि वे एक दूसरे के बिना रह नहीं सकते. लेकिन बिग बॉस सीजन 4 के ख़त्म होते ही उनका ये गहरा प्यार भी ख़त्म हो गया. बिग बॉस शो के बाहर दोनों के बीच इतनी नफरत भर गयी कि दोनों एक दूसरे का चेहरा भी नहीं देखना चाहते थे.

Veena Malik and Ashmit Patel
वीना मालिक और अश्मित पटेल
Veena Malik and Ashmit Patel

अश्मित पटेल की तरह ही उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना बिग बॉस हाउस में एक दूसरे से प्यार करने लगे थे. ख़बरें थीं की बिग बॉस सीजन 8 में आने से पहले से ही करिश्मा किसी और के साथ रिलेशन में थीं. लेकिन बिग बॉस के घर में उन्हें उपेन पटेल से फिर प्यार हो गया. उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना ने खुले आम अपने प्यार का इज़हार शो में कर दिया. उनकी लव केमिस्ट्री ने शो की पॉपुलैरिटी बढ़ा दी. दर्शक उनकी जोड़ी को खूब पसंद करने लगे. बिग बॉस शो के बाद भी कुछ समय तक उपेन और करिश्मा रिलेशन में थे. लेकिन बाद में उनके ब्रेक अप की ख़बरें आयीं. दोनों ने अपना अलग रास्ता चुन लिया था.

Upen Patel and Karisma Tanna
उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना
Upen Patel and Karisma Tanna

करिश्मा और उपेन की तरह ही बिग बॉस सीजन 8 में एक जोड़ी की चर्चा खूब हुई हुए वो जोड़ी थी गौतम गुलाटी और डायंड्रा सॉरेस की। खबरें हैं कि शो में दिखने और शो को जीतने के लिए गौतम ने डायंड्रा से प्यार किया था. गौतम हमेशा शो में किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते थे, कभी अपने शर्टलेस अवतार में तो कभी डायंड्रा के साथ इंटिमेट होते हुए. गौतम और डायंड्रा का लव स्टोरी ड्रामा भी बिग बॉस में काफी चला. दोनों ने कई विवादस्पद सीन भी शो में दिए. लेकिन जैसे ही बिग बॉस ख़त्म हुआ गौतम ने डायंड्रा से अपने रिश्ते पर चुप्पी साध ली. बिग बॉस हाउस में खुलेआम डायंड्रा को लिपलॉक करते नज़र आये गौतम ने साफ़ कह दिया की ये मामला सीरियस नहीं है और वे वहीँ शादी करेंगे जहाँ उनकी माँ की मर्ज़ी होगी.

Gautam Gulati and Diandra Soares
गौतम गुलाटी और डायंड्रा सॉरेस
Gautam Gulati and Diandra Soares

बिग बॉस का हर सीजन किसी ना किसी कंट्रोवर्सी से जुड़ा हुआ है. के लगभग हर सीजन में कई जोड़ियां बनी जिन्हे देखकर लगता था की वे हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए हैं. लेकिन ऐसा हुआ नहीं और अब ये जोड़ियां अपनी अलग -अलग दुनिया में खुश हैं. लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा कि बिग बॉस भले ही रियलिटी शो है लेकिन यहाँ के रिश्ते रियल से ज्यादा फेक लगते हैं.

Share this article