Close

Bigg Boss OTT: शमिता शेट्टी की उम्र को लेकर मचा सोशल मीडिया पर बवाल: केआरके भी कूदे बहस में (Bigg Boss OTT: Controversy Over Shamita Shetty’s Real Age: KRK Calls Shamita Shetty 48 Years Old Lady)

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इन दिनों अपने पति राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी केस की वजह से चर्चा में हैं और अब शिल्पा की छोटी बहन और एक्ट्रेस शमिता शेट्टी भी चर्चा में आ गई हैं. हालांकि, शमिता कोई कॉन्ट्रोवर्सी की वजह से नहीं बल्कि विवादित शो बिग बॉस ओटीटी को लेकर सुर्खियों में हैं और इन दिनों उनकी उम्र को लेकर बवाल मचा हुआ है. और अब इस बवाल में कमाल खान उर्फ केआरके भी कूद पड़े हैं.

Shamita Shetty

शमिता शेट्टी इन दिनों विवादित शो बिग बॉस ओटीटी में दिख रही हैं और शो के पहले एपिसोड से ही वे घर में लड़ाई-झगड़े करने की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं और अब सोशल मीडिया पर उनकी उम्र को लेकर बहस चल रही है. आइए जानते हैं कि इस बहस की शुरुआत कहां से हुई.

Shamita Shetty

दरअसल हाल ही में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने एक ज़बानी जंग के दौरान शमिता की उम्र को लेकर कॉमेंट कर दिया था. अक्षरा सिंह ने शमिता शेट्टी को मासी या चाची कहकर बुलाया. अक्षरा सिंह ने उर्फी जावेद को बताया कि शमिता शेट्टी की उम्र 42-43 साल है, यह जानकर उन्हें बहुत हैरानी हुई. अक्षर ने शमिता की तुलना अपनी मां जितनी बूढ़ी होने से की थी और कहा था कि शमिता को मासी कहकर बुलाने ही सही तरीका है. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर शमिता की उम्र को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी.

और अब हमेशा बॉलीवुड सेलेब्स पर विवादास्पद बयान देने वाले और कंट्रोवर्सी में रहने वाले फिल्म एक्टर व क्रिटिक केआरके भी इस मामले में कूद पड़े हैं. केआरके ने शमिता को 48 साल का बता दिया है. केआरके ने ट्वीट कर लिखा कि बिग बॉस के घर के सदस्य शमिता की उम्र सही बता रहे हैं. इसी के साथ उन्होंने बताया कि साल 2009 में बिग बॉस के तीसरे सीजन में वह शामिल हुए थे, जिसमें शमिता भी बतौर कंटेस्टेंट आई थीं और उस वक्त उनकी उम्र 35 साल थी. इस हिसाब से शमिता अब 48 की हो गई होंगी.

KRK

केआरके के इस बयान के बाद यूज़र्स उन पर भड़क गए हैं और उनकी क्लास लगा रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि जब उनकी बड़ी बहन शिल्पा शेट्टी 46 साल की हैं, तो शमिता 48 की कैसे हो सकती हैं. वहीं कुछ यूज़र्स ने शमिता की सही उम्र भी बताई है कि शमिता अभी 42 की हुई हैं.

Share this article