बिग बॉस 14 हाउस में इस बार नए साल की पार्टी में होगा ढेर सारा ट्विस्ट और टर्न, बिग बॉस के घर में नए साल का जश्न तो मनाया ही जायेगा लेकिन इसके साथ घर का नया कैप्टन भी अलग तरीके से बनाया जायेगा। कैप्टन का बनने का मौका इस बार मिला है चैलेंजर्स को, हालाँकि विकास तो पहले ही कैप्टन बन चुके हैं इसलिए राहुल महाजन ,अर्शी खान ,और राखी सावंत के बीच कॅप्टेन्सी को लेकर मुकाबला होगा। बिग बॉस घर में न्यू ईयर पार्टी का आयोजन किया जायेगा और इन तीनो में जो सदस्य सबसे ज्यादा लोगों को अपने एरिया में पार्टी के लिए आमंत्रित कर पायेगा वहीँ घर का नया कैप्टन बनेगा.
ख़बरें ये भी हैं की टास्क जीतकर राहुल महाजन घर के नए कैप्टन बन गए हैं, क्यूंकि राहुल को घर के ज्यादा लोगों ने सपोर्ट किया है आपको बता दें की राहुल महाजन इससे पहले भी घर में एक कंटेस्टेंट के तौर पर आ चुके हैं,और राहुल अपने फनी अंदाज़ के लिए काफी पॉपुलर भी रहे थे. इस बार भी राहुल का वही पुराना अंदाज़ देखा और पसंद किया जा रहा है.
बिग बॉस 14 में इस बार सब कुछ अलग है. ये सीजन बाकी सीज़न्स से सबसे ज्यादा लम्बा चलने वाला शो बन गया है. ख़बरें हैं की ये शो मार्च तक चलनेवाला है जब की बिग बॉस 14 पहले ही आगे बढ़ाया जा चुका था जो की फरवरी में पूरा होने वाला था लेकिन अब इसे और आगे बढ़ा दिया गया इसमें अभी और वाइल्ड कार्ड एंट्री होने की ख़बरें भी खूब चर्चा में हैं.
बिग बॉस में इस बार एंटरटेनमेंट और कंट्रोवर्सी का भरपूर तड़का लगाया गया है, अपने सीजन के सबसे चर्चित और कंट्रोवर्सी करनेवाले सदस्यों को चैलेंजर्स बनाकर इस सीजन में लिया गया है.कुछ लोग बिग बॉस 14 के इस नए एक्सपेरिमेन्ट को ट्रोल कर रहे हैं,तो कुछ दर्शक बिग बॉस के भीतर हो रही नयी नयी मसालेदार कंट्रोवर्सी का मज़ा ले रहे हैं. देखते हैं इस बार ये सीजन क्या नए नए बदलाव लेकर आता है.