Close

बिलबोर्ड म्यूजिक अवार्ड 2021 में प्रियंका चोपड़ा के स्टाइल पर फ़िदा फैंस,पति निक जोनस संग की एंट्री (Billboard Music Award 2021;Priyanka Chopra and Nick Jones looks Dazzling on Red Carpet)

इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस हमेशा सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. कई बड़े इवेंट्स में प्रियंका चोपड़ा जोनस और निक जोनस के स्टाइल और उनके हॉट लुक्स की तस्वीरें अक्सर वायरल होती हैं. ऐसी ही कुछ पिक्स शेयर कर प्रियंका और निक ने फिर सुर्खियां बटोर ली हैं. बिलबोर्ड म्यूजिक अवार्ड 2021 में शामिल हुए प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की तस्वीरों ने धमाल मचा दिया है.

Priyanka Chopra
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Priyanka Chopra and Nick Jones
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Priyanka Chopra
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

बिलबोर्ड म्यूजिक अवार्ड्स का आयोजन अमेरिका के लॉस ऐंजिलिस में हुआ. प्रियंका चोपड़ा ने इस अवार्ड शो के लिए जहाँ न्यूड कलर की शाइनिंग थाई-हाई स्लिट ऑउटफिट पहना है वहीँ निक ग्रीन कलर के ऑउटफिट में नज़र आये.

Priyanka Chopra and Nick Jones
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Priyanka Chopra
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

प्रियंका चोपड़ा इस अवार्ड शो में पति निक जोनस को सपोर्ट करने तो पहुंचीं ही साथ ही प्रियंका चोपड़ा यहाँ बतौर प्रेज़ेंटर भी मौजूद थीं. प्रियंका चोपड़ा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए पति निक जोनस की तारीफ करते हुए एक इमोशनल नोट भी लिखा ,'टूटी हुई पसली भी तुम्हारे हौसलों को रोक नहीं पाई..मुझे तुम पर गर्व है बेबी.. जो भी तुम करते हो !तुम्हारे काम करने की लगन और उसे सफल बनाने का तुम्हारा जुनून ! तुम मुझे हर दिन प्रेरित करते हो !आज भी तुमने धमाल मचा दिया! लव यू सो मच !'आपको बता दें की कुछ दिन पहले एक शूटिंग के दौरान निक जोनस चोटिल हुए थे उनकी पसलियों में काफी चोट आई थी.

Priyanka Chopra and Nick Jones
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Priyanka Chopra and Nick Jones
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

आपको बता दें की प्रियंका चोपड़ा काफी समय से अपने काम के चलते लंदन में ही रह रही हैं,जब कि निक जोनस शूटिंग के लिए यूएस पहुंचे हैं. दोनों काफी समय बाद एक साथ अवार्ड शो में पहुंचे हैं. हालाँकि प्रियंका चोपड़ा ज्यादा दिन अमेरिका नहीं रुक पाएंगी उन्हें जल्द अपने वर्क कमिटमेंट्स के कारण लंदन फिर जाना होगा.

Share this article