https://www.instagram.com/p/BsUg4_llgm-/
वहीं करण ने एक वीडियो पोस्ट करने के साथ बिपाशा के लिए इमोशनल हो कर लिखा, 'ये साल का बेहतरीन दिन है. हैप्पी बर्थडे माई लव... मैं तुम्हारा आभारी हूं कि तुम दुनिया में मेरे लिए पैदा हुई, इसलिए मेरी जिंदगी खूबसूरत और पूरी हो पाई है.'
https://www.instagram.com/p/BsTrxwzBQlF/
आपको याद दिला दें कि दिल्ली में जन्मी और कोलकाता में पली-बढ़ी बिपाशा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2001 में अक्षय कुमार का साथ फिल्म 'अजनबी' से की थी. इसके बाद उन्होंने 'राज', 'जिस्म', 'कारपोरेट', 'नो एंट्री', 'फिर हेरा फेरी', 'धूम 2', 'आत्मा' जैसी फिल्मों में काम किया. 2015 में आई फिल्म 'अलोन' के बाद बिपाशा को किसी भी फिल्म में नहीं देखा गया. बिपाशा ने अपने से 4 साल छोटे एक्टर करन सिंह ग्रोवर से 2016 में शादी की थी.
ये भी पढ़ेंः हैप्पी बर्थडे दीपिका पादुकोण: 33वां जन्मदिन मना रही हैं दीपिका पादुकोण (Happy Birthday Deepika Padukone)
Link Copied
