Close

HBD Bipasha Basu: अपने बर्थडे पर हसबैंड करण सिंह ग्रोवर को किस करते हुए नज़र आई बिपाशा बसु, शेयर की और भी तस्वीरें (Bipasha Basu Kisses Her Husband Karan Singh Grover On Her Birthday)

बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने अपने बर्थडे पर अपने मालदीव्स ट्रिप की अनेक तस्वीरें शेयर की हैं. इन्हीं में से एक और फोटो एक्ट्रेस ने अपने बर्थडे पर शेयर की हैं. शेयर की गई इस फोटो में एक्ट्रेस अपने हसबैंड करण सिंह ग्रोवर को किस करते हुए नज़र आ रही हैं.

जिस्म एक्ट्रेस बिपाशा बसु आज यानि 7 जनवरी को अपना 45वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. अपने इस स्पेशल डे के दिन एक्ट्रेस ने मालदीव्स वेकेशन की डायरी में से हॉट और बोल्ड फोटो शेयर की हैं. इस फोटो में एक्ट्रेस अपने हसबैंड करण सिंह ग्रोवर और बेटी देवी के साथ नज़र आ रही है.

अपने 45वें बर्थडे के मौके पर बिपासा बसु ने मालदीव्स वेकेशन की सीरीज़ में से एक ड्रीमी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस फोटो में एक्ट्रेस अपने पति करण सिंह और बेटी देवी के साथ समंदर में टाइम एन्जॉय करते हुए दिखाई दे रही है. बेबी गर्ल को अपनी गोद में पकडे बिपाशा और करण एक-दूसरे को किस करते दिखाई दे रहे है. क्यूट बेबी गर्ल देवी ने अपने लुक से लाइमलाइट चुरा ली.

इस तस्वीर को शेयर करते हुए बिपाशा ने कैप्शन लिखा- परफेक्ट बर्थडे. मेरे दोनों बच्चे, सनशाइन और वॉटर की ज़रूरत है.  #monkeylove,

इस से खुश देर पहले बिपाशा ने मालदीव्स वेकेशन की एक और फोटो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की थी. इस फोटो में कपल बीच पर नहीं हैं.

ऐसा लग रहा है कपल परफेक्ट डिनर डेट के लिए पूरी तरह से रेडी हैं. पिंक कलर की फ्लोरल ड्रेस में बिपाशा बहुत ही गॉर्जियस लग रही हैं, जबकि करण सिंह ग्रोवर वाइट टी शर्ट में नज़र आ रहे हैं.

लेकिन तस्वीर में हर किसी का अटेंशन बेबी गर्ल देवी पर हैं, जो कि अपने पापा की गोद में है. बेबी गर्ल ब्यूटीफुल फ्लोरल ड्रेस पहने हुए हैं. "

Share this article