Close

बिपाशा बसु ने शेयर की अपनी लाडली संग कई सारी क्यूट तस्वीरें, देवी पर खूब प्यार लुटाती नजर आईं एक्ट्रेस (Bipasha Basu shares cutest Photos With Daughter Devi, Showers love on her little princess)

बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) जब से देवी (Devi) के पैरेंट्स बने हैं, तब से अक्सर अपनी बेटी के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं. उनका सोशल मीडिया अकाउंट देवी की क्यूट (Devi's cute photos)  तस्वीरों से भरा पड़ा है. और एक बार फिर बिपाशा ने देवी के साथ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जो इंटरनेट की आज की सबसे क्यूट तस्वीरें हैं.

इसमें कोई शक नहीं हैं कि बिपाशा और करण सिंह ग्रोवर अपनी बेटी को बेहद प्यार करते हैं. वह अक्सर ही अपनी बेटी के साथ बिताए लम्हों की झलक फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. हाल ही में, कपल अपनी लाडली संग वेकेशन एंजॉय करने बेटी संग उदयपुर पहुंचे थे, जहां से वो लगातार बेटी देवी संग खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं. 

और अब बिपाशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी लाडली संग एक के बाद कई तस्वीरें  शेयर की हैं, जिसमें देवी की क्यूटनेस पर फैंस दिल हार रहे हैं. 

बिपाशा ने विंटर वंडरलैंड से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें देवी ने स्वेटर और विंटर कैप पहन रखा है और बिपाशा अपनी लाडली की क्यूटनेस पर निहाल हुई जा रही हैं. इस तस्वीर के साथ मॉम बिपाशा ने नजर की इमोजी भी शेयर की है.

बिपाशा द्वारा शेयर की गई एक और तस्वीर में देवी मां बिपाशा की गोद में हैं और मां से बात करने की कोशिश कर रही हैं. बिपाशा भी अपनी लाडली पर प्यार लुटाती दिख रही हैं. 

इसके अलावा बिपाशा ने करण सिंह ग्रोवर और देवी के साथ भी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें करण अपनी प्रिंसेस के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते और उसके साथ खेलते व एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं.

बता दें कि  देवी हाल ही में 13 महीने की हुई हैं. इस मौके पर बिपाशा ने अपनी प्रिंसेस का बेहद ही प्यारा वीडियो शेयर किया था और उनके 13 महीने की होने पर खुशी जाहिर की थी. बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने 12 नवंबर, 2022 को बेबी गर्ल को वेलकम किया था, जिसका नाम उन्होंने देवी रखा है. पैरेंट्स बनने के बाद कपल की दुनिया बस उसी के इर्द गिर्द घूमती है और दोनों अक्सर देवी की प्यारी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं. 

Share this article