एक्ट्रेस बिपाशा बसु और करन सिंह ग्रोवर अक्सर अपनी लाड़ली की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. एक बार फिर से बिपाशा बसु ने अपने इंस्टाग्राम पर देवी की बहुत क्यूट फोटोज शेयर की हैं. इन तस्वीरों की खास बात ये है कि ये क्यूट फोटोज बिपाशा बसु के हसबैंड और देवी के पापा करन सिंह ग्रोवर ने क्लिक की है.
हाल ही में बिपाशा बसु ने अपनी बेटी देवी के साथ बिताए अनमोल पलों को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इन फोटोज की खास बात यह है कि इन क्यूटेस्ट फोटोज को किसी और ने नहीं बल्कि खुद देवी के पापा और बिपाशा के हसबैंड करन सिंह ग्रोवर ने अपने कैमरे में कैद किया है.
शेयर की गई पहली फोटो में मां बेटी की जोड़ी एक दूसरे को बड़े प्यार से हग कर रही है. दूसरी फोटो में दोनों एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए बहुत खुश नज़र आ रहे हैं. एक्टर करन सिंह ग्रोवर द्वारा कैद की गई इन फोटोज को कपल के फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं.
इन क्यूटेस्ट फोटोज को शेयर करते हुए बिपाशा ने कैप्शन में लिखा "Bliss... Today & Everyday #motherhood #mammaandbaby #happywomensday."
https://www.instagram.com/reel/C4PQmZEB5u6/?igsh=MjJsc25mZnZvOGM4एक यूजर ने इन क्यूटेस्ट फोटोज कमेंट किया है कि Aaawww इस फोटोज को देखकर में इमोशनल हो गया हूं. मां-बेटी के प्यार को देखकर मेरी आंख में आंसू आ गए हैं. जबकि दूसरे यूजर ने इन फोटोज की जमकर तारीफ की है.
एक यूजर ने फोटोग्राफर बने करन सिंह ग्रोवर को भी awesome क्लिक कहकर कॉम्प्लीमेंट दिया.अनेक यूजर्स ने देवी को अपना प्यार और आशिर्वाद दिया है.