Close

अनिल कपूर ने इस अंदाज में मनाया अपनी पत्नी का बर्थडे, देखें पिक्स व वीडियो (Birthday Celebration of Anil Kapoor’s Wife, See Pics)

अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने अपनी पत्नी (Wife) सुनीता कपूर (Sunita Kapoor) का बर्थडे (Birthday) खास अंदाज में सेलिब्रेट (Celebrate) किया. इस बर्थडे पार्टी में सोनम कपूर, जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर, माहिप कपूर, अंशुला कपूर, संजय कपूर सहित कपूर फैमिली के दूसरे सदस्य भी मौजूद थे. सुनीता कपूर ने 25 मार्च को अपना 54 वां बर्थडे मनाया. इस खास बर्थडे पार्टी में सुनीता ने अपनी फैमिली फ्रेंड्स से लेकर कपूर फैमिली के दूसरे सदस्य भी मौजूद थे.

Birthday Celebration of Anil Kapoor's Wife

अनिल कपूर ने सुनीता के जन्मदिन को धूमधाम से सेलिब्रेट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. अनिल कपूर ने ये पार्टी लेडीज स्पेशल रखी. अनिल कपूर के भाई संजय कपूर भी पार्टी का हिस्सा बने और भाभी सुनीता कपूर को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं.

https://www.instagram.com/p/Bva-1RIHUwc/

बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें सोनम कपूर, जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर, अंशुला और शनाया कपूर नजर आ रही हैं. संजय कपूर ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि 'जब लेडीज के लिए लंच में दो भाई शामिल हुए.'

Birthday Celebration of Anil Kapoor's Wife

इससे पहले पत्नी सुनीता कपूर के 54वें जन्मदिन पर अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर एक प्यार भरा पोस्ट लिखा. तस्वीर को शेयर करते हुए अनिल कपूर ने लिखा, 'मेरी जिंदगी का हर एक दिन बेहतर सिर्फ तुम्हारी वजह से हुआ है. जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं सुनीता कपूर. तुम मेरी हर खुशी की वजह हो. मैं बहुत लकी हूं. लव यू.'

Anil Kapoor With His Wife Anil Kapoor's Wife

अनिल कपूर के इस पोस्ट के बाद उनकी बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी सोशल मीडिया पर खास मैसेज लिखा. सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मेरे पास आपको कहने के लिए शब्द नहीं है कि आप मेरी जिंदगी में क्या मायने रखती हैं. आप मेरी हमेशा से रोल मॉडल रही हैं.'

ये भी पढ़ेंः नीता अंबानी ने अपनी बहू को दिया ऐसा तोहफा, जिसकी कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप (Nita Ambani Gifts Her Bahu Shloka Mehta Wedding Gift Worth Crores)

Share this article