प्रियंका ने अन्य हॉलीवुड मूवीज़, जैसे- ए किड लाइक जैक और इज़ंट इट रोमांटिक में भी किया है. प्रियंका ने इंटरनैशनल सेंसेशन पिटबुल के साथ एक गाना भी गाया है. वे अपनी मां मधु चोपड़ा और भाई सिद्धार्थ चोपड़ा के बेहद करीब हैं. उनके पिता की मृत्यु 2013 में हुई थी. पिछले साल दिसंबर में प्रियंका ने अमेरिकन सिंगर निक जोनस से शादी करके सभी को आश्चर्यचकित कर दिया था. उन्होंने इस साल मेट गाला और कान्स में भी हिस्सा लिया, जिनमें उनका लुक सोशल मीडिया पर छाया रहा. आज उनके जन्मदिन के अवसर पर हम उनकी संपत्ति के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
कुल संपत्ति
रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रियंका चोपड़ा की कुल संपत्ति 200 करोड़ की है, जिसमें उनका बॉलीवुड फिल्मों से होनेवाली आय, हॉलीवुड प्रोजेक्ट, ब्रैंड इंडॉर्समेंट, इंवेस्टमेंट और दूसरी चीज़ें शामिल हैं.
भारत में प्रॉपर्टी
खबरों के अनुसार प्रियंका चोपड़ा ने मुंबई के वसोर्वा में 2014 में 15 बेडरूम का सीफेसिंग बंगलो खरीदा था, जिसकी कीमत करोड़ों में हैं. इसके अलावा उन्होंने पुणे और मुबंई में दूसरे घर भी लिए हैं. उनके मुंबई में 9 और गोवा में 3 घर हैं.

विदेश में प्रॉपर्टी
खबरों की मानें तो प्रियंका का न्यूयॉर्क में मैनहेटन में 4 बेडरूम का घर है, जिसकी कीमत 30 करोड़ के आसपास है. निक जोनस से शादी के बाद वे कैलिफोर्निया के बेवेर्ली हिल्स में शिफ्ट हो गईं, जिसकी कीमत 48 करोड़ बताई जाती है.
कार
प्रियंका के पास 5.25 करोड़ की Rolls Royce Ghost , बीएमडब्ल्यू 7 सीरीजड, मर्सडीज बेन्ज़ ई क्लास और Porche Cayenne जैसी कारें हैं. जिनकी कीमत कुल मिलाकर 8 करोड़ से ज़्यादा है. प्रियंका के पास पिंक कलर की हार्ली डेविसन बाइक भी है, जो उन्होंने 2014 में खरीदी थी.


एसेट्स और इंवेस्टमेंट्स
प्रियंका का पर्पल पेबल प्रोडक्शन नाम से प्रोडक्शन हाउस है. उसके अलावा उन्होंने बहुत से स्टार्टअप्स में पैसा लगाया है. हाल ही में प्रियंका ने बबल नामक ऐप लॉन्च किया. रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने कम से कम 47 करोड़ इंवेस्ट किया है.
मेहनताना
प्रियंका प्रति फिल्म 12 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं. वे सबसे ज़्यादा मेहनताना पानेवाली भारतीय अभिनेत्रियों में से एक हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिकन टीवी सीरीज़ के लिए उन्हें प्रति एपिसोड 3 करोड़ मिलते थे. उन्हें स्टेज पर प्रति मिनट परफॉर्म करने के लिए 4-5 करोड़ मिलते हैं.
ब्रैंड एंडॉर्समेंट
प्रियंका ने बहुत से इंडियन और ग्लोबल ब्रैंड्स को प्रोमोट किया है. उन्हें प्रत्येक एंडॉर्समेंट के लिए 5 करोड़ मिलते हैं.
अन्य महंगी चीज़ें
प्रियंका के पास 21.25 करोड़ की ईयरिग्स, 5 करोड़ की कार, 13 लाख का कोट, 5 लाख का बैग और भी बहुत सी महंगी चीज़ें हैं.
ये भी पढ़ेंः टीवी स्टार्स जिन्होंने अपने पार्टनर के नाम का टैटू बनवाया (TV Celebrities Who Have Got Their Partner’s Name Inked On Their Body)
Link Copied
