ED ने शिल्पा शेट्टी और उनके पति की 98 करोड़ की प्रॉपर्टी ज़ब्त कर ली है. शिल्पा शेट्टी का बंगला भी कुर्क कर लिया गया है. प्रवर्तन निदेशालय ने बिटकॉइन पोंजी घोटाले में एक्ट्रेस के पति पर ये एक्शन लिया है. ED ने शिल्पा के नाम पर जुहू वाला बंगला भी ज़ब्त कर लिया है.
इसके अलावा राज कुंद्रा का पुणे का फ्लैट व कई इक्विटी शेयर भी अटैच कर लिए गए हैं. पुलिस के अनुसार एफआईआर के आधार पर ये एक्शन लिया गया है. दरअसल ये पूरा मामला बिटकॉइन स्कैम से जुड़ा है. बिटकॉइन के इस्तेमाल के जरिए निवेशकों के पैसे से धोखाधड़ी की गई थी, जिनमें राज कुंद्रा पर ये आरोप है कि इस स्कैम का मास्टरमाइंड अमित भारद्वाज से राज को 285 बिटकॉइन मिले थे और वो अभी भी राज के पास है, जिनकी क़ीमत 150 करोड़ की है.
राज से इससे पहले भी इस मामले में पूछताछ की जा चुकी है. बिजनसमैन अमित भारद्वाज और उनके भाई विवेक भारद्वाज ने अपनी कंपनी गेनबिटकॉइन के जरिए ये घोटाला किया था, जिसमें उन्होंने तकरीबन 8 हज़ार से ज़्यादा लोगों को धोखा दिया था. उनसे पैसे लेकर ये कहा गया कि उनको दस फ़ीसदी अधिक मिलेगा. ईडी ने साल 2018 में FIR के आधार पर अमित भारद्वाज और आठ अन्य लोगों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था.