"... जब तक हम जागरूक नहीं हैं कोई न कोई हमें लूटता रहेगा. कभी धर्म के बहाने, कभी शासन के बहाने. फिर किसने लूटा क्या फ़र्क़ पड़ता है. जब तक सारी मानव जाति सही और ग़लत के अंतर को ठीक से पहचानना नहीं सीख जाती, उसका किसी से भी बचाव कोई दूसरा नहीं कर सकता..."
अस्सी के दशक की बात है. किसी ने ओशो से पूछा, "हमें राजनीतिक गुंडों से कब छुटकारा मिलेगा."
ओशो ने उत्तर दिया, "ये न पूछो कि हमे किसी क्षेत्र के गुंडों से कब छुटकारा मिलेगा. ये प्रश्न अर्थहीन है. ये पूछो कि हमे अपनी अज्ञानता से कब छुटकारा मिलेगा.
यह भी पढ़ें: क्या है आपकी ख़ुशी का पासवर्ड? (Art Of Living: How To Find Happiness?)
हम कब सच को सच और झूठ को झूठ की तरह देखना और पहचानना सीख पाएंगे.
जब तक हम जागरूक नहीं हैं कोई न कोई हमें लूटता रहेगा. कभी धर्म के बहाने, कभी शासन के बहाने. फिर किसने लूटा क्या फ़र्क़ पड़ता है. जब तक सारी मानव जाति सही और ग़लत के अंतर को ठीक से पहचानना नहीं सीख जाती, उसका किसी से भी बचाव कोई दूसरा नहीं कर सकता.
यह भी पढ़ें: अटेंशन पाने की चाहत आपको बना सकती है बीमार! (10 Signs Of Attention Seekers: How To Deal With Them)
अगर हमें किसी भी क्षेत्र के गुंडों से कोई बचा सकता है, तो वो हमारा अपना विवेक है. इसके अतिरिक्त और कुछ नहीं.
- भावना प्रकाश
अधिक कहानियां/शॉर्ट स्टोरीज़ के लिए यहां क्लिक करें – SHORT STORIES
Photo Courtesy: Freepik
डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट.