Close

अनुष्का-विराट कोहली की बेटी पर बॉलीवुड स्टार्स ने जमकर लुटाया दिया प्यार, वामिका को दिए लाखों के गिफ्ट्स (Bollywood Stars Showering Love, Blessings And Gifts On Virat-Anushka’s Daughter, Know Who Gifted What)


अनुष्का शर्मा-विराट कोहली ने जब से बेटी की पहली फोटो शेयर करते हुए फैंस के साथ बच्ची का नाम शेयर किया है तभी से उनकी बेटी वामिका सुर्खियों में छा गई है. अनुष्का शर्मा के इस पोस्ट पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक ने खूब कमेंट किया और बच्ची के साथ-साथ कपल को भी दुआएं दीं. इतना ही नहीं, बॉलीवुड स्टार्स तो अनुष्का और विराट की बेटी पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं और कइयों ने तो नन्हीं वमिका के लिए महंगे-महंगे गिफ्ट्स भिजवा दिए हैं. खबरों के अनुसार इन गिफ्ट्स की क़ीमत हज़ारों में नहीं, लाखों में है. वामिका पर प्यारे गिफ्ट्स के ज़रिए प्यार लुटाने वालों में शाहरुख-सलमान से लेकर दीपिका पादुकोण-ऐश्वर्या रॉय भी शामिल हैं. आइये जानते हैं कि नन्हीं वामिका को गिफ्ट में किसने क्या दिया.

शाहरुख खान

Shahrukh Khan and Anushka Sharma

अनुष्का शर्मा ने शाहरुख खान की फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' से ही अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और दोनों बहुत अच्छी बॉन्डिंग भी शेयर करते हैं. खबरों के अनुसार किंग खान ने अपनी फेवरेट को-स्टार अनुष्का शर्मा की बेटी को बेशकीमती तोहफा दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो वामिका की डायमंड का एक ब्रेसलेट गिफ्ट किया है, जिसकी कीमत लाख में है.

अक्षय कुमार

Akshay Kumar and Anushka Sharma

अक्षय कुमार ने भी अनुष्का-विराट की बेटी वामिका को नायाब तोहफा दिया है. खबरों की मानें तो अक्की ने अनुष्का-विराट की लाडली को एक सोने की पायल तोहफे में गिफ्ट की है. हालांकि पायल की कीमत का पता नहीं चल पाया है.


सलमान खान

Salman Khan and Anushka Sharma

सलमान खान को उनकी 'सुल्तान' को स्टार अनुष्का ने भले ही शादी में इनविटेशन तक न भेजा हो, लेकिन अनुष्का के घर जब गुड न्यूज आई तो बॉलीवुड के भाई भी अनुष्का की बेटी पर प्यार लुटाने में पीछे नहीं हटे. खबरों की मानें तो सलमान ने अनुष्का शर्मा और विराट की बेटी को एक प्यारा सा डॉल हाउस गिफ्ट किया है, जिसकी कीमत 1 लाख रुपये बताई जा रही है.

रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण

Deepika Padukone and Anushka Sharma

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने भी अनुष्का-विराट की बेटी को कीमती गिफ्ट और ढेर सारा प्यार भिजवाया है. रिपोर्ट्स की मानें तो बॉलीवुड के इस पावर कपल ने वमिका को एक गोल्ड चेन गिफ्ट की है, जिसकी कीमत 1.80 लाख रुपये बताई जा रही है.

कटरीना कैफ

Katrina Kaif and Anushka Sharma

जबकि अनुष्का शर्मा की 'जीरो' को-स्टार कटरीना कैफ ने भी सलमान की तरह ही अनुष्का की डॉल को एक प्यारा सा डॉल हाउस गिफ्ट किया है. इस डॉल हाउस की कीमत 70,000 बताई जा रही है.

ऐश्वर्या राय बच्चन

Aishwarya Rai Bachchan and Anushka Sharma

'ऐ दिल है मुश्किल में' अनुष्का शर्मा के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकीं ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी अनुष्का की बेटी वामिका के लिए गिफ्ट भेजा है. रिपोर्ट्स के अनुसार ऐश्वर्या ने गिफ्ट में काफी महंगी हैंडमेड चॉकलेट्स भेजी हैं.

आमिर खान

Aamir Khan and Anushka Sharma

आमिर खान ने भी अपने 'पीके' कोस्टार अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बेटी वमिका पर जमकर प्यार लुटाया है. आमिर ने वामिका को गोल्डन प्लेटेड क्रैडल गिफ्ट किया है, जिसकी कीमत 1.70 लाख रुपये बताई गई है. इसके साथ ही उन्होंने अनुष्का-विराट को बधाई देने के लिए एक प्यारा सा बुके भी भेजा है.


Share this article