कभी माता का जगराता में गाकर घर का खर्च चलाने वाली छोटी सी बच्ची नेहा कक्कड़ आज बॉलीवुड की 'सिंगिंग क्वीन' बन चुकी है. नेहा कक्कड़ 6 जून को अपना 33 वां जन्मदिन मना रही हैं.इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री की 'शकीरा' के नाम से लोकप्रिय नेहा कक्कड़ का जन्म 6 जून को ऋषिकेश में हुआ था. बेहद गरीब परिवार में जन्मी नेहा ने बचपन से ही कई तकलीफों का सामना किया है. अपने पिता का सहारा बनने के लिए 4 साल की उम्र से नेहा धार्मिक आयोजनों और जगराते में गाकर 500 रुपए कमाती थीं. बचपन की तकलीफों से गुजरकर आज नेहा सफलता के उस मुकाम पर हैं जहाँ बॉलीवुड के सिर्फ एक गाने के लिए वे लाखों रुपए लेती हैं.
ऋषिकेश में पली बढ़ी नेहा कक्कड़ के सपने बड़े थे इसलिए उन्होंने ने मुंबई में आकर अपना स्ट्रगल शुरू किया. भाई टोनी कक्कड़ के साथ मुंबई पहुंची नेहा ने अपने करियर की शुरुआत मीत ब्रदर्स के साथ की. साल 2008 में उनका पहला एल्बम रिलीज़ हुआ जिसका नाम 'नेहा द रॉकस्टार' था. इस एल्बम में मीत ब्रदर्स के साथ नेहा ने कई रोमांटिक गाने गाए.
नेहा कक्कड़ ने फिल्म मीराबाई नॉट आउट का जरिए बॉलीवुड में एंट्री की. जहाँ वे कोरस सिंगिंग करती नज़र आईं.इसके बाद नेहा ने फिल्म 'यारियाँ', 'क्वीन',' गब्बर इस बैक', 'कपूर एंड संस' जैसी कई हिट फिल्मों में गाना गाय और उनकी आवाज़ सुपरहिट हो गई.इसके बाद नेहा ने मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक कई सुपरहिट गाने गाये.आज नेहा कक्कड़ बॉलीवुड की सबसे महंगी सिंगर हैं. खबरें हैं कि नेहा एक गाना गाने के लिए 10 लाख रुपए तक चार्ज करती हैं.
नेहा कक्कड़ आज 'इंडियन आइडल' के जजेस में से एक जज हैं. कम लोग ही जानते हैं लेकिन नेहा कक्कड़ खुद 'इंडियन आइडल 2' में बतौर कंटेस्टेंट पहुंची थीं. जहाँ उनका गाना सुनकर शो के जज अनु मालिक ने कहा था कि उन्हें उनकी आवाज़ सुनकर ऐसा लगता है कि वे खुद को थप्पड़ मार लें.. लेकिन नेहा कक्कड़ पर मातारानी ने ऐसा प्यार बरसाया कि नेहा आज 10 साल बाद उसी शो 'इंडियन आइडल' को अनु मालिक के बगल में बैठकर जज कर रही हैं.
नेहा कक्कड़ दुनिया भर में हज़ारों म्यूजिक कॉन्सर्ट कर चुकी हैं. नेहा कक्कड़ ने कई संगीत कार्यक्रम किए हैं और उन्होंने ना केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में लाइव परफॉरमेंस दी हैं।रिपोर्ट्स की मानें तो नेहा कक्कड़ हर कॉन्सर्ट के 20 से 50 लाख तक चार्ज करती हैं. उनकी पॉपुलैरिटी विदेशों में भी काफी ज्यादा है. उनके कॉन्सर्ट हमेशा हॉउसफुल ही रहते हैं.
अपने चेहरे के चलते नेहा कक्कड़ को सेल्फी क्वीन के रूप में जाना जाता है। वह खूब सेल्फी लेती हैं और सेल्फी वीडियो भी अपलोड करती हैं।सोशल मीडिया पर नेहा कक्कड़ के सबसे ज्यादा फॉलोवर्स हैं. उनकी हर तस्वीर वायरल होती है.
नेहा ने हिमांश कोहली को डेट किया और उनके ब्रेकअप के बाद, उन्हें बहुत सारी ऑनलाइन ट्रोल से होकर गुजरना पड़ा। इसके बाद नेहा का नाम 'इंडियन आइडल' के होस्ट आदित्य नारायण से भी जोड़ा गया. लेकिन अक्टूबर 2020 में नेहा कक्कड़ ने सिंगर रोहनप्रीत सिंह से शादी कर सबको चौका दिया. नेहा और रोहनप्रीत की शादी की तस्वीरें खूब वायरल हुईं थीं.
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की ये रोमांटिक जोड़ी भी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं पति रोहन प्रीत ने भी नेहा कक्कड़ को उनके इस खास दिन पर खास मैसेज करते हुए एक रोमांटिक तस्वीर पोस्ट की है.
कम लोग जानते हैं कि नेहा ने शाहरुख खान का एंथम भी गाया है क्योंकि वह शाहरुख की बड़ी फैन हैं। ।इंडियन आइडल की जज एक बहुत मजबूत व्यक्ति रही हैं जो डिप्रेशन से भी गुजर चुकी है और एक समय उनके मन में आत्महत्या के विचार आते थे लेकिन वह इसके खिलाफ लड़ी।बॉलीवुड में इन दिनों सिंगर नेहा कक्कड़ के गानों की धूम है. जहां सिंगर आज युवाओं के दिलों की धडकन बनी हुई हैं.उनका गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है.