 
 दीपिका के इस विज़िट के बाद ट्विटर पर बायकॉट छपाक ट्रेंड करने लगा. एक यूजर ने लिखा कि मैं कसम खाता हूं कि अब थिएटर में दीपिका की फिल्म कभी नहीं देखूंगा, जबकि एक यूजर ने लिखा कि आपने आज लाखों फैन खो दिए. एक यूजर ने लिखा कि दीपिका को पता है कि उनकी फिल्म छपाक अच्छी नहीं करेगी, क्योंकि यह तानाजी और रजनीकांत की दरबार के साथ रिलीज़ हो रही है. इसलिए वे इस तरह के काम करके लोगों की सहानभूति एकत्रित करना चाहती हैं. एक यूजर ने लिखा कि छपाक को प्रोमोट करने के लिए दीपिरा ने घटिया नीति अपनाई है. टुकड़े-टुकड़े गैंग व लेफ्टिस्ट कन्हैया कुमार व आइशी घोष के साथ खड़े होकर उन्होंने उनका समर्थन किया है. वे ABVP स्टूडेंट्स से क्यों नहीं मिलीं, जिन्हें भी मारा गया है, JNUFilmPromotion #BoycottChhapaak #BoycottChhapak #DeepikaPadukone...
 
https://twitter.com/Aahok72202369/status/1214647975319724032
 
बता दें कि इससे पहले हाल ही में जब दीपिका पादुकोण से  जेएनयू में छात्रों के साथ हुई हिंसा पर सवाल किया गया था, तो उन्होंने कहा था, 'मुझे ये कहते हुए गर्व महसूस होता है कि हम खुद को व्यक्त करने से डरते नहीं हैं. मुझे लगता है कि हम देश और इसके भविष्य के बारे में सोच रहे हैं, जो भी हमारी विचारधारा हो, ये देखना अच्छा है. एक इंटरव्यू में दीपिका ने कहा कि देश की मौजूदा हालात देखकर बहुत दुख होता हूं और मुझे उम्मीद है स्थितियां सुधरेंगी और ऐसी स्थिति नहीं आएगी, जब लोग कुछ भी बोलकर बच जाएंगे. दीपिका ने यह भी कहा कि इस तरह की घटनाएं एक अच्छे देश की नींव नहीं रखती हैं और इस तरह की हिंसा करनेवालों के खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए.  गौरतलब है कि दिल्ली में जेएनयू हिंसा को लेकर न मुंबई में भी विरोध देखने को मिल रहा है. हिंसा के विरोध में मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर पांच जनवरी की रात से प्रदर्शन हो रहा है. इस विरोध प्रदर्शन में आम लोगों के साथ ही साथ बॉलीवुड के सितारे भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंः ShikaraTrailer: शिकारा फिल्म का रोमांच से भरपूर ट्रेलर हुआ रिलीज़ (Shikara Film Trailer Released)
दीपिका के इस विज़िट के बाद ट्विटर पर बायकॉट छपाक ट्रेंड करने लगा. एक यूजर ने लिखा कि मैं कसम खाता हूं कि अब थिएटर में दीपिका की फिल्म कभी नहीं देखूंगा, जबकि एक यूजर ने लिखा कि आपने आज लाखों फैन खो दिए. एक यूजर ने लिखा कि दीपिका को पता है कि उनकी फिल्म छपाक अच्छी नहीं करेगी, क्योंकि यह तानाजी और रजनीकांत की दरबार के साथ रिलीज़ हो रही है. इसलिए वे इस तरह के काम करके लोगों की सहानभूति एकत्रित करना चाहती हैं. एक यूजर ने लिखा कि छपाक को प्रोमोट करने के लिए दीपिरा ने घटिया नीति अपनाई है. टुकड़े-टुकड़े गैंग व लेफ्टिस्ट कन्हैया कुमार व आइशी घोष के साथ खड़े होकर उन्होंने उनका समर्थन किया है. वे ABVP स्टूडेंट्स से क्यों नहीं मिलीं, जिन्हें भी मारा गया है, JNUFilmPromotion #BoycottChhapaak #BoycottChhapak #DeepikaPadukone...
 
https://twitter.com/Aahok72202369/status/1214647975319724032
 
बता दें कि इससे पहले हाल ही में जब दीपिका पादुकोण से  जेएनयू में छात्रों के साथ हुई हिंसा पर सवाल किया गया था, तो उन्होंने कहा था, 'मुझे ये कहते हुए गर्व महसूस होता है कि हम खुद को व्यक्त करने से डरते नहीं हैं. मुझे लगता है कि हम देश और इसके भविष्य के बारे में सोच रहे हैं, जो भी हमारी विचारधारा हो, ये देखना अच्छा है. एक इंटरव्यू में दीपिका ने कहा कि देश की मौजूदा हालात देखकर बहुत दुख होता हूं और मुझे उम्मीद है स्थितियां सुधरेंगी और ऐसी स्थिति नहीं आएगी, जब लोग कुछ भी बोलकर बच जाएंगे. दीपिका ने यह भी कहा कि इस तरह की घटनाएं एक अच्छे देश की नींव नहीं रखती हैं और इस तरह की हिंसा करनेवालों के खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए.  गौरतलब है कि दिल्ली में जेएनयू हिंसा को लेकर न मुंबई में भी विरोध देखने को मिल रहा है. हिंसा के विरोध में मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर पांच जनवरी की रात से प्रदर्शन हो रहा है. इस विरोध प्रदर्शन में आम लोगों के साथ ही साथ बॉलीवुड के सितारे भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंः ShikaraTrailer: शिकारा फिल्म का रोमांच से भरपूर ट्रेलर हुआ रिलीज़ (Shikara Film Trailer Released)
         
            Link Copied
            
        
	