- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
केआरके ने सुष्मिता सेन को कहा सच...
Home » केआरके ने सुष्मिता सेन को क...
केआरके ने सुष्मिता सेन को कहा सच्ची देशभक्त, बोले- ललित मोदी ने देश का पैसा लूटा, आप उनका लूट रही हो… लुटेरे को लूटना क्राइम नहीं, विजय माल्या-नीरव मोदी से भी ऐसे ही काला धन वापस ला पाएं तो अच्छा होगा (‘Bro Lalit Modi, Sushmita Sen Is Dating You For Money, Not To Get Married To You. Waise Bhi Lootere Ko Lootna Crime Nahi’, Says KRK)

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) जो अपने रिलेशनशिप्स (relationship) को लेकर काफ़ी ओपन रही हैं और फैंस के साथ सब कुछ बेहिचक शेयर करती रही हैं उन्होंने सबको इस बार चौंका दिया. ललित मोदी (Lalit Modi) ने ट्विटर (Twitter) पर अपनी और सुष्मिता की इंटिमेट पिक्चर्स (intimate pictures) पोस्ट कर उनको अपना बेटर हाफ़ (better half) बता दिया. हालांकि ललित ने बाद में सफ़ाई दी कि शादी नहीं हुई है हम डेट कर रहे हैं लेकिन शादी भी जल्दी होगी ऐसी उम्मीद है.
इस पूरे मामले पर केआरके ने सुष्मिता पर तंज कसा और ट्वीट किया… कमाल ने लिखा- मैडम सुष्मिता सेन आपका बहुत बहुत शुक्रिया काला धन वापस लाने के लिए जो ललित मोदी लूटकर ले गया था. आप सच्ची देशभक्त महिला हैं. बहुत अच्छा होगा अगर आप विजय माल्या और नीरव मोदी से भी काला धन वापस ला पाएं तो जो लंदन में ही रह रहे हैं.
Madam @thesushmitasen thank you so much for bringing black money back to India, which @LalitKModi took away. You are real #Deshbhakt lady. That will be great if you will bring back money from @TheVijayMallya and #NiravModi also, who are staying in #London only.
— KRK (@kamaalrkhan) July 15, 2022
इतना ही नहीं कमाल ने एक और ट्वीट किया जिसमें लिखा- ब्रो ललित मोदी तुम्हारे पास काफ़ी पैसा है. तुमने इंडिया को लूटा और भाग गए और सुष्मिता सेन तुमको पैसों के लिए डेट कर रही है, तुमसे शादी करने के लिए नहीं. उसको अमीर लोगों से डेट करना पसंद है. तुमको तो उसका ट्विटर हैंडल तक पता नहीं तो कल्पना करो तुम लोगों के बीच कितना प्यार है. हैव फ़न.
Bro @LalitKModi you do have enough money. You looted India and ran away. And #SushmitaSen is dating you for money not to get married with you. Coz She likes to date rich people. You don’t know her Twitter handle also So just imagine how much love between you people. Have fun. https://t.co/nV403tMxlZ
— KRK (@kamaalrkhan) July 14, 2022
फैंस कमाल के ट्वीट पर मज़ेदार कमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं ना सुष्मिता बच्ची है और ना ललित इतना ओल्ड उनकी अपनी ज़िंदगी है, उनको जीने दो… कुछ फैंस ये भी कह रहे हैं कि तुम क्यों जल रहे हो भाई…
कमाल ने और भी ट्वीट किए और लिखा लुटेरे को लूटना क्राइम नहीं, अगर वो तुमको लूट रही है तो इसका मतलब वो सच्ची देशभक्त है… हम सभी भारतीय उनको सपोर्ट करते हैं. ऑल द बेस्ट सुष.
Aur Bhai @LalitKModi Waise Bhi Lootere Ko Lootna crime Nahi. If she is looting you means she is real #Deshbhakt! We all Indians support #SushmitaSen! All the best Sush.
— KRK (@kamaalrkhan) July 14, 2022
कमाल ने ये भी लिखा कि वो तुम जैसे ओल्ड अंकल से कभी शादी नहीं करेगी. तुम्हारा पैसा लूटकर लात मार देगी…
फैंस कमाल से डिमांड कर रहे हैं कि भाई आप इनका भी वीडियो बनाओ जैसे सबका बनाते हो, हम इंतजार कर रहे हैं.