- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
Viral Pic: जानिए आख़िर शाहरुख के...
Home » Viral Pic: जानिए आख़िर शाहर...
Viral Pic: जानिए आख़िर शाहरुख के बेटे अबराम ने अमिताभ बच्चन से क्यों की ज़िद ( Candy Crush Featuring Shah Rukh Khan, AbRam and Amitabh Bachchan)

यह तो हम सभी जानते हैं कि 16 नवंबर को अमिताभ की पोती व ऐश्वर्या की बेटी आराध्या 6 वर्ष की हो गईं. इस अवसर को सेलिब्रेट करने के लिए18 नवंबर को बच्चन परिवार ने भव्य पार्टी का आयोजन किया. जिसमें शाहरुख ख़ान, आमिर ख़ान, शिल्पा शेट्टी सहित बॉलीवुड के कई बड़ी हस्तियां अपने बच्चों के साथ शामिल हुईं. बर्थडे पार्टी बहुत शानदार थी. अमिताभ बच्चन ने आराध्या बच्चन के जन्मदिन की कुछ तस्वीरें अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में अराध्या जहां अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ नजर आ रही हैं तो वहीं सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाली तस्वीर शाहरुख खान और उनके बेटे अबराम की है. जी हां, क्यूट अबराम पापा शाहरुख खान के साथ आराध्या के जन्मदिन की दावत में शामिल हुए और अमिताभ बच्चन ने उन्हें ‘बुड्ढी के बाल’ खाने के लिए दिए. उन्होंने लिखा हैः “यह नन्हा ‘बुड्ढी के बाल’ का कोन चाहता है…तो हम इसे स्टॉल पर लेकर गए और उसके लिए एक बनवाया और उसकी खुशी बेशकीमती है…अबराम, जूनियर शाहरुख…सुखद!!!”
T 2716 – And as for this little bundle .. he wanted the fluffy 'buddhi ka baal' cone .. so we took him to the stall made one for him and the joy of getting it is just priceless .. Abram, jr Shahrukh .. delectable !! pic.twitter.com/8SMF9YsH7p
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 19, 2017
अमिताभ बच्चन ने आराध्या की एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वे अपनी दादी को केक खिला रही हैं. इस पोस्ट में अमिताभ ने लिखा हैः “बर्थडे गर्ल अपने इस खास मौके पर चहक रही हैं…अपनी नई ड्रेस में बहुत ही प्यारी लग रही है…अपने केक को शेयर कर रही है…पूरे परिवार का गर्व है, लड़कियां हमेशा से हैं…”
पार्टी के पिक्स बहुत शानदार हैं. सभी ने पार्टी का जमकर मज़ा लिया. शाहरूख ख़ान भी ख़ूब अच्छे मूड में नज़र आए. शाहरूख के बेटे अबराम को अमिताभ बच्चन ने कैंडी फ्लॉस ऑफर किया. जिसे देखकर अबराम की ख़ुशी देखने लायक थी. देखिए शानदार पार्टी के कुछ ख़ूबसूरत पिक्स.
ये भी पढ़ेंः HBD आराध्या, अमिताभ ने पोस्ट की आराध्या की प्यारी-सी पिक, देखें उनके कुछ और अनसीन पिक्स