एेश्वर्या राय की बेटी व अमिताभ की पोती आराध्या बच्चन आज 6 वर्ष की हो गईं. इस अवसर पर आराध्या के पापा अभिषेक और मम्मी एेश्वर्या के साथ-साथ आराध्या के दादा अमिताभ बच्चन भी बहुत उत्साहित हैं. उन्होंने आराध्या के लिए उसके जन्मदिन के अवसर पर प्यारा-सा संदेश दिया. साथ ही अमिताभ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर आराध्या को जन्मदिन की बधाइयां देने वालों को धन्यवाद भी कहा. उन्होंने आराध्या के कुछ प्यारे से पिक्स भी शेयर किए. एक पिक्चर में आराध्या ने अपने छुटपन का पोस्टर पकड़ा है. अमिताभ ने इस पर कैप्शन लिखा है कि आराध्या हमें बता रही हैं कि वे कितनी बड़ी हो गई हैं.
T 2712 – When she will remind us how much she has grown .. Aaradhya on her 6th .. !!???? pic.twitter.com/irTrjuikAu
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 15, 2017
पूरे बच्चन परिवार को हमारी तरफ़ से आराध्या के जन्मदिन पर ढेरों बधाइयां. आराध्या के जन्मदिन के अवसर पर हम आपको उसके कुछ पिक्स दिखा रहे हैं, जिसमें वे बहुत ख़ूबसूरत दिख रही हैं,
ये भी पढ़ेंः जानें ऐश्वर्या-अभिषेक की लाडली आराध्या के बर्थडे प्लान्स
[amazon_link asins=’B072MB4QLZ,B01A261ECE,B01KOF0A46,B06XXSJJXN’ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’afe0db3c-ca9b-11e7-bc7b-b59fd436e2d5′]