अपने ख़ूबसूरत बालों को संवारने के लिए सही हेयर ब्रश का चुनाव करें ताकि आपके बाल टूटने से बचे रहें. कैसे चुनें सही हेयर ब्रश? चलिए, हम बताते हैं.
- यदि आप अपने बालों को थोड़ा स्ट्रेट दिखाना चाहती हैं तो नायलॉन ब्रिसल्स वाला वाइड (चौड़ा) हेयरब्रश आपके लिए सही होगा.
- यदि आपके बाल बहुत पतले हैं तो ऐसा हेयरब्रश चुनें जिसके ब्रिसल्स बहुत पास-पास हों. ऐसे में राउंड हेयरब्रश आपके लिए आइडियल चॉइस होगी.
- यदि आपके बाल स्ट्रेट हैं तो आप कोई भी हेयरब्रश चुन सकती हैं, लेकिन फ्लैट हेयरब्रश ज़्यादा अच्छा रहेगा.
- यदि आपके बाल बहुत उलझे हुए व घुंघराले हैं, तो वाइड टूथ कोम (चौड़े दांतों वाली कंघी) का इस्तेमाल करें.
- टाइट ग्रिप के लिए रबर या लकड़ी के हैंडल वाला ब्रश चुनें.
- डेली यूज़ के लिए पैडल हेयर ब्रश अच्छा होता है. ये ब्रश फ्लैट और फैला हुआ होता है जिससे बाल आसानी से सुलझ जाते हैं.
- बालों में वॉल्यूम और नई जान डालने के लिए हॉट हेयर ब्रश का इस्तेमाल करें. ये एक तरह का इलेक्ट्रॉनिक हेयर ब्रश है.
- ओवल ब्रश स्टाइलिंग के साथ ही स्काल्प (सिर की त्वचा) का मसाज भी करता है.
- आमतौर पर बहुत से लोग मेटल ब्रिसल हेयर ब्रश इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये सिर की त्वचा को नुक़सान पहुंचाता है.
- मोटे दांत वाली कंघी से बालों को सुलझाने के बाद ही ब्रश का इस्तेमाल करें. ब्लो ड्राइंग के समय रबर कोटेड ब्रश का ही इस्तेमाल करें, ताकि इलेक्ट्रिक शॉक का डर न रहे.
Link Copied