अपनी हाज़िरजवाबी और कॉमेडी से दर्शकों को हंसाने-गुदगुदाने वाली भारती सिंह सबके दिलों पर राज करती हैं. भारती की कॉमेडी पर दर्शक हंसी के ठहाके लगाते हैं और अपने सारे गम भूल जाते हैं. हालांकि कॉमेडी की क्वीन कही जाने वाली भारती सिंह का विवादों से गहरा नाता रहा है. हाल ही में भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के खिलाफ ड्रग्स मामले में एनसीबी ने 200 पन्नों की चार्जशीट दायर की है. आपको बता दें कि साल 2020 में ड्रग्स मामले में एनसीबी ने भारती और हर्ष को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद दोनों ज़मानत पर बाहर हैं.
ड्रग्स मामले में चार्जशीट दायर होने के बाद अब भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के खिलाफ कोर्ट में मामला चलेगा. वैसे ड्रग्स मामले के अलावा भारती सिंह कई बड़े विवादों में फंस चुकी हैं. आइए एक नज़र डालते हैं भारती से जुड़े बड़े विवादों पर… यह भी पढ़ें: भारती सिंह का सबसे बड़ा सपना रह गया अधूरा, जिसका हमेशा रहेगा उन्हें पछतावा (Bharti Singh’s Biggest Dream Remained Unfulfilled, Which She Will Always Regret)
भारती से जुड़े विवादों की बात करें तो एक बार सिख समुदाय को लेकर मज़ाक करना भारती सिंह को काफी भारी पड़ गया था. दरअसल, भारती ने अपने शो में दाढ़ी-मूंछ को लेकर मज़ाक उड़ाया था, जिसके बाद सिख समुदाय का गुस्सा कॉमेडी क्वीन के खिलाफ भड़क उठा था और लोगों ने उनका जमकर विरोध किया था.
इस घटना के बाद अमृतसर के सिख संगठनों ने भारती सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया था. इतना ही नहीं उनके खिलाफ पुलिस थाने में एफआईआर तक दर्ज कराई गई थी. सिख समुदाय के आक्रोश को देखते हुए भारती सिंह ने सरेआम आकर माफी मांगी थी और कहा था कि उनका मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना बिल्कुल भी नहीं था.
खबरों की मानें तो एक बार कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर ने भारती सिंह को सरेआम ज़ोर का थप्पड़ जड़ दिया था. यह घटना उस वक्त की है जब भारती 'कॉमेडी नाइट्स लाइव' कर रही थीं. थप्पड़ वाली घटना ने मीडिया में खूब सुर्खियां भी बटोरी थी.
इसके अलावा भारती ने एक बार फराह खान के शो में ईसाई धर्म के एक शब्द का मज़ाक उड़ाया था, जिससे ईसाई समुदाय के लोग भारती से बेहद खफा हो गए थे. खबरों की मानें तो इसके बाद भारती के खिलाफ एक ऑनलाइन पिटीशन भी साइन की गई थी. यह भी पढ़ें: जब दो साल की भारती पर टूटा था दुखों का पहाड़ (When Two Year Old Bharti Had To Face Such A Big Sorrow)
बहरहाल, विवादों में घिरी रहने वाली भारती अपनी कॉमेडी की बदौलत करोड़ों की कमाई करती हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो भारती का कुल नेटवर्थ 223 करोड़ रुपए है. करोड़ों कमाने वाली भारती के पास आलीशान घर और कई लग्ज़री गाड़ियों का कलेक्शन है, जिसमें ऑडी और मर्सिडीज जैसी शानदार कारें शामिल हैं.