टीवी की दुनिया के पावर कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम (Dipika Kakar, Shoaib Ibrahim) के फैंस को जिस पल का इंतज़ार था, फाइनली वो घड़ी आ ही गई. दीपिका कक्कड़ मां (Dipika Kakar becomes mother) बन गई हैं. दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के घर खुशियों की किलकारी (Dipika Kakar and Shoaib Ibrahim blessed with a baby boy) गूंज उठी है. एक्ट्रेस ने आज सुबह बेबी बॉय को जन्म दिया है. ये गुड न्यूज़ खुद शोएब ने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
हालांकि दीपिका की ड्यू डेट जुलाई के तीसरे या चौथे हफ्ते में थी और ये जानकारी शोएब ने ही अपने व्लॉग के ज़रिए दी थी, लेकिन दीपिका ने समय से पहले ही बच्चे को जन्म दे दिया है. पापा बनने की गुड न्यूज़ की जानकारी शोएब ने अपनी इंस्टग्राम स्टोरी पर दी है. उन्होंने लिखा है- "अलहमदुलिल्लाह, 21 जून की सुबह हमारे घर बेटे का जन्म हुआ है. हालांकि ये प्रीमेच्योर डिलीवरी है, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं. मां बेटे दोनों बिल्कुल ठीक हैं." इसके साथ ही उन्होंने फैंस और फैमिली का दुआओं के लिए शुक्रिया अदा किया है और बच्चे के लिए सबकी दुआएं मांगी हैं.
शादी के 5 साल बाद इतनी बड़ी खुशखबरी आने से दीपिका और शोएब की फैमिली में जश्न का माहौल है. सब बेबी को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. फैंस भी इस न्यूज़ से बेहद खुश हैं और अपने फेवरेट कपल को लगातार बधाई दे रहे हैं.
20 जून को शोएब का जन्मदिन था, जिसे दीपिका ने स्पेशल तरीके से सेलिब्रेट किया था. इस मौके पर दीपिका कक्कड़ ने स्पेशल बर्थडे केक की एक झलक शेयर की थी, जिस पर लिखा था - पापा टू बी. और बर्थडे के एक दिन बाद ही एक्टर को जिंदगी का सबसे अनमोल तोहफा दीपिका ने दे दिया. वो पापा बन गए.
बता दें कि कपल का ये पहला बच्चा है. इससे पहले दीपिका का मैसकैरिज हुआ था. दीपिका अपनी पूरी प्रेग्नेंसी एक्टिव रही हैं. दीपिका की दुनिया' यूट्यूब व्लॉग के जरिए एक्ट्रेस लगातार अपना हेल्थ अपडेट और प्रेग्नेंसी को लेकर जानकारी देती रही. प्रेग्नेंसी के दौरान उनके पति शोएब ने भी उन्हें खूब पैंपर किया था. घरवालों ने भी दीपिका का बेहद ख्याल रखा. दीपिका और उनके बच्चे की देखभाल के लिए एक्ट्रेस की मां बेटी के पास मुंबई शिफ्ट हो गई हैं.
दीपिका कक्कड़ ने जनवरी 2023 में प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था उन्होंने शौहर शोएब इब्राहिम के साथ फोटोशूट शेयर करते हुए बताया था कि वह जल्द ही माता पिता बनने वाले हैं.