कोरोना के आँकड़े दिन ब दिन रिकॉर्ड ब्रेक कर रहे हैं और ऐसे में मरीज़ों की जान बचाने के लिए सबसे ज़्यादा ज़रूरत है तो वो है ऑक्सीजन की! लेकिन उसकी क़िल्लत ने सभी को परेशान कर रखा है. देश में एक तरह से मेडिकल इमर्जेन्सी जैसे हालात पैदा हाई चुके हैं. ऐसे में कई सेलेब्स आगे आए हैं लोगों की मदद के लिए और अब अन्ना यानी सुनील शेट्टी ने भी मदद का हाथ बढ़ाकर लोगों को राहत देने की कोशिश की है.
सुनील ने अपने ट्विटर अकाउंट से लोगों को जानकारी दी- हम बेहद मुश्किल समय से गुज़र रहे हैं, लेकिन इसके बीच उम्मीद की किरण भी है कि हमारे लोग एक दूसरे के साथ मिलकर मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. मैं शुक्रगुज़ार हूं कि मैं इस पहल में शामिल हूं जिसमें केवीएनएफ फ़ाउंडेशन मुफ़्त में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स मुहैया करवा रहा है.
इसके बाद सुनील ने अगले ट्वीट में अपील की है कि मुझे सीधे मैसेज करें अगर आपको मदद चाहिए या आपकी जानकारी में किसी को मदद की ज़रूरत हो या फिर आप खुद भी इस मिशन में शामिल होना या किसी तरह की मदद देना चाहते हों तो. इस मैसेज को जितने अधिक लोगों तक पहुंचा सकें तो बेहतर होगा ताकि अधिक से अधिक लोगों तक मदद पहुंच सके.
सुनील का ये ट्वीट काफ़ी वायरल हो रहा है और लोग उनकी सराहना भी कर रहे हैं. इससे पहले अक्षय कुमार, सलमान खान से लेकर अजय देवगन तक मदद के लिए आगे आ चुके हैं.
Photo Courtesy: Twitter/Instagram