Close

कोरोना मरीज़ों की मदद के लिए आगे आए बॉलीवुड के अन्ना सुनील शेट्टी, मुफ़्त में मुहैया करवा रहे हैं ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स, कहा- सीधा मुझसे संपर्क करें! (COVID Crisis: Suniel Shetty Starts Initiative To Provide Free Oxygen Concentrators To Those In Need)

कोरोना के आँकड़े दिन ब दिन रिकॉर्ड ब्रेक कर रहे हैं और ऐसे में मरीज़ों की जान बचाने के लिए सबसे ज़्यादा ज़रूरत है तो वो है ऑक्सीजन की! लेकिन उसकी क़िल्लत ने सभी को परेशान कर रखा है. देश में एक तरह से मेडिकल इमर्जेन्सी जैसे हालात पैदा हाई चुके हैं. ऐसे में कई सेलेब्स आगे आए हैं लोगों की मदद के लिए और अब अन्ना यानी सुनील शेट्टी ने भी मदद का हाथ बढ़ाकर लोगों को राहत देने की कोशिश की है.

Suniel Shetty

सुनील ने अपने ट्विटर अकाउंट से लोगों को जानकारी दी- हम बेहद मुश्किल समय से गुज़र रहे हैं, लेकिन इसके बीच उम्मीद की किरण भी है कि हमारे लोग एक दूसरे के साथ मिलकर मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. मैं शुक्रगुज़ार हूं कि मैं इस पहल में शामिल हूं जिसमें केवीएनएफ फ़ाउंडेशन मुफ़्त में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स मुहैया करवा रहा है.

https://twitter.com/sunielvshetty/status/1387300063798464512?s=21
Suniel Shetty

इसके बाद सुनील ने अगले ट्वीट में अपील की है कि मुझे सीधे मैसेज करें अगर आपको मदद चाहिए या आपकी जानकारी में किसी को मदद की ज़रूरत हो या फिर आप खुद भी इस मिशन में शामिल होना या किसी तरह की मदद देना चाहते हों तो. इस मैसेज को जितने अधिक लोगों तक पहुंचा सकें तो बेहतर होगा ताकि अधिक से अधिक लोगों तक मदद पहुंच सके.

https://twitter.com/sunielvshetty/status/1387300068265402373?s=21
Suniel Shetty

सुनील का ये ट्वीट काफ़ी वायरल हो रहा है और लोग उनकी सराहना भी कर रहे हैं. इससे पहले अक्षय कुमार, सलमान खान से लेकर अजय देवगन तक मदद के लिए आगे आ चुके हैं.

Photo Courtesy: Twitter/Instagram

यह भी पढ़ें: 85 साल के कोरोना पीड़ित RSS स्वयंसेवक ने युवक के लिए छोड़ा अपना बेड, कहा- मैंने अपनी ज़िंदगी जी ली, इसके बच्चे अनाथ न हों, तीन दिन बाद नहीं रहे…! (‘I Have Lived My Life’: 85-Year-Old Vacates His Hospital Bed For 40-Year-Old Patient, Dies At Home)

Share this article