Close

दलेर मेहंदी 26 जनवरी को पेश करेंगे इंडिया का पहला मेटावर्स कॉन्सर्ट (Daler Mehndi to present India’s first Metaverse concert on January 26)

साल 1998 में इंडिया में ग्रीन स्क्रीन टेक्नोलॉजी की शुरुआत हमारे दिग्गज कलाकार सिंगर दलेर मेहंदी ने की थी. वहीं अब दलेर मेहंदी लोगों के सामने गणतंत्र दिवस के दिन इंडिया का पहला मेटावर्स वर्चुअल कॉन्सर्ट पेश करने के जा रहे हैं. यह कॉन्सर्ट 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के दिन लोगों के सामने पेश होने जा रहा है. पार्टीनाइट इंडिया गेम के अंदर पेश होनेवाला ये मेटावर्स कॉन्सर्ट आप लोगों के लिए एक नया एक्सपीरियंस साबित हो सकता है. बता दें कि गेम का थीम क्रूज है.
इस मेटावर्स में सबसे ज़्यादा फोकस पार्टियों और सेलिब्रेशन पर किया जाएगा, जहां दलेर मेहंदी लोगों का मनोरंजन करते नज़र आएंगे. हैदराबाद स्थित गेम स्टूडियो, गैमिट्रोनिक्स ने ब्लॉकचैन मेटावर्स पार्टीनाइट बनाया है, जो खेलने योग्य एनएफटी देता है. इस पार्टीनाइट का फ्री-अल्फा संस्करण इंटरनेट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है.


गैमिट्रोनिक्स के सीईओ रजत ओझा ने कहा कि दलेर मेहंदी राष्ट्र की आवाज़ है. उनकी आवाज़ आज आम आदमी के साथ-साथ भगवान तक पहुंचती है. ऐसे में हम अपने मेटावर्स को उसी भावना और ऐसी ही तेज आवाज़ के साथ लॉन्च करना चाहते थे, ताकि पूरा देश हमारे इस कॉन्सर्ट से जुड़ सकें और हमारे जोश को महसूस करें कि हां हम आ गए हैं.

यह भी पढ़ें: जब गोविंदा ने मां से मांगी थी शराब पीने इजाज़त, मिला ऐसा जवाब कि उनकी पत्नी भी रह गईं हैरान (When Govinda Asked His Mother For Permission To Drink Alcohol, Got Such An Answer That His Wife Was Also Surprided)

क्या है मेटावर्स गेम
मेटावर्स 3डी की वर्चुअल दुनिया है. बता दें कि यह इंडिया का पहला मेटावर्स गेम है, जिसका नाम है पार्टीनाइट. हालांकि इसका फ्री अल्फा वर्जन पहले ही लॉन्च हो चुका है. इस गेम में आप अपने दोस्तों के साथ न केवल हैंगआउट कर सकते हैं, बल्कि किसी भी अवतार जैसे आईलैंड, कैंपफायर, एंफीथियेटर, लाउंज, क्रूज शिप, छोटा भीम से ड्रैगनपुर आदि को अपना सकते हैं. इस गेम के दौरान आप किसी भी एग्जॉटिक लोकेशन को ख़रीद और बेच सकते हैं. साथ ही मस्ती के साथ पैसे भी कमा सकते हैं, क्योंकि यह गेम ब्लॉकचेन और एनएफटी पर आधारित है. ऐसे में आप इसे खेलते समय NFT भी कमा सकते हैं, जो आपके वॉलेट में जमा होती रहेगी.


इस कॉन्सर्ट में कोई भी हिस्सा ले सकता है. वहीं इसके लिए आपके पास केवल मोबाइल या पीसी का होना ही ज़रूरी है. आप अपने घर पर या आप कहीं बाहर भी हैं, तब भी बेहद आसानी से इस कॉन्सर्ट का हिस्सा बन सकते हैं. इसके अलावा आप अपने फ्रेंड्स को इस कॉन्सर्ट के लिए इनवाइट कर सकते हैं. आप partynite.io/ को अपने सिस्टम पर ओपन करें और वहां से कॉन्सर्ट के फ्री टिकट्स ईमेल आईडी और अपने फोन नंबर को यूज़ करके प्राप्त कर सकते हैं.
बता दें कि इस कॉन्सर्ट में दलेर मेहंदी अपने सदाबहार हिट एल्बमों का प्रदर्शन करते नज़र आएंगे. इन एल्बम्स में नमो नमो, इंडिया इंडिया, जागो इंडिया आदि शामिल है. इस विशेष मौक़े पर दलेर मेहंदी हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना पहला प्रदर्शन समर्पित करेंगे. दलेर मेहंदी उन कलाकारों की सूची में शामिल होनेवाले पहले भारतीय कलाकार बन गए, जिन्होंने पहले से ही मेटावर्स वर्चुअल कॉन्सर्ट में प्रदर्शन किया है. इन कलाकारों में ट्रैविस स्कॉट, जस्टिन बीबर, मार्शमैलो और एरियाना ग्रांडे शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: तो इसलिए लारा दत्ता ने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया था, खुद बताई हैरान करने वाली वजह (So That's Why Lara Dutta Quit Working In Films, Herself Told The Surprising Reason)

Share this article