टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) की दूसरी शादी को लेकर कई तरह की खबरें आ रही हैं. कहा जा रहा है कि उनकी शादी में सब कुछ ठीक नहीं (Dalljiet Kaur’s marriage with Nikhil Patel in trouble) चल रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार एक्ट्रेस की दूसरी शादी भी तलाक तक पहुंच चुकी है. आइए जानते हैं इस खबर की पूरी डिटेल.
दलजीत की दूसरी शादी में खटपट की खबरों को हवा तब मिली जब दलजीत कौर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से अपने पति निखिल पटेल के सरनेम को हटा दिया. साथ ही एक्ट्रेस ने अपने पति के साथ के सभी फोटोज भी डिलीट (Daljeet deletes all pictures with husband) कर दिए हैं. इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम से दलजीत कौर पटेल की जगह दलजीत कौर कर दिया है. इसी के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या दलजीत कौर की अपने पति निखिल पटेल से राहें जुदा हो गईं हैं.
हालांकि कि एक्ट्रेस की तरफ से तलाक को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है. लेकिन उनकी टीम ने उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर अपडेट जारी किया है. उनकी टीम की ओर से इन रिपोर्ट्स पर जवाब दिया गया है. टीम ने बताया कि दलजीत कौर भारत में किसी काम की वजह से अपने बेटे जेयडन (Jaydon) के साथ भारत आई हैं. टीम ने कहा कि दलजीत अपने पापा की सर्जरी हुई है. उनकी मां की भी सर्जरी हुई है, जिस वजह से उन्हें भारत आना पड़ा है.
हालांकि दलजीत कौर की टीम ने उनकी शादी में खटपट के रुमर्स पर चुप्पी साध ली है और इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है. लेकिन, ये जरूर कहा कि दलजीत इस समय किसी भी मुद्दे पर कोई कमेंट नहीं करना चाहतीं, क्योंकि इसके इन सबमें उनका बेटा भी शामिल है. साथ ही टीम ने अपील कि है कि उनके बेटे की प्राइवेसी को बनाए रखें और इसे ही दलजीत का बयान समझें जो वो इस मुद्दे पर देना चाहती हैं.
बता दें कि दलजीत कौर ने पिछले साल मार्च महीने में एनआरआई बिजनेसमैन निखिल पटेल संग दूसरी शादी की थी. उनकी ये दूसरी शादी थी.0इससे पहले एक्ट्रेस ने साल 2009 में पहली शादी शालीन भनोट से की थी. इस शादी से उन्हें एक बच्चा भी है. हालांकि अब उनकी दूसरी शादी में भी खटपट की खबर है.