Link Copied
मिस यू काका, देखें राजेश खन्ना के टॉप 5 गाने (Death Anniversary of Rajesh Khanna: See His Superhit Songs)
बाबु मोशाय, ज़िंदगी बड़ी होनी चाहिए...लंबी नहीं...वाक़ई ये लाइन बिल्कुल फिट बैठती है स्व. राजेश खन्ना पर, जिन्होंने अपनी ज़िंदगी ज़िंदादिली से जी है. 18 जुलाई 2012 को महज़ 69 साल की उम्र में काका सभी को अलविदा कह गए, लेकिन उनकी यादें उनकी सुपरहिट फिल्मों और गानों के ज़रिए सबके ज़हन में अब भी ताज़ा है. बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार थे राजेश खन्ना. काका ने जो स्टारडम देखा है, वो शायद ही किसी एक्टर ने देखा हो....काका की पुण्यतिथि पर आइए, उनके कुछ सुपरहिट गाने देखते हैं.
फिल्म- आराधना (1969)
https://youtu.be/HenA-OUyo0s
फिल्म- महबूब की मेंहदी (1971)
https://youtu.be/iUyYnqx0Q6Q
फिल्म- मेरे जीवन साथी (1972)
https://youtu.be/heXQRxM2Gro
फिल्म- दो रास्ते (1969)
https://youtu.be/q9aMSJGAkeY
फिल्म- आराधना (1969)
https://youtu.be/ql1-jjEPErw