Close

देबिना बनर्जी-गुरमीत चौधरी ने किया महादान;डोनेट किया प्लाज़्मा (Debina-Gurmeet Donates Plasma;Urges people to donate plasma)

कोरोना संक्रमण से पूरा देवश त्रस्त है. कहीं ऑक्सीजन चाहिए तो कहीं दवाइयां. ऐसे में टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी ने बड़ा महादान किया है. हाल ही में कोरोना महामारी से ठीक हुए टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने कोरोना मरीज़ों की मदद करते हुए अपना प्लाज़्मा डोनेट किया है. देबिना और गुरमीत के इस महादान की हर तरफ तारीफ हो रही है.

Debina-Gurmeet
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Debina-Gurmeet
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Debina-Gurmeet
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Debina-Gurmeet
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Debina-Gurmeet
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Debina-Gurmeet
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

देबिना बनर्जी ने अपने सोशल अकूत पर तस्वीरें शेयर कर इस बात की जानकारी दी. इन तस्वीरों में देबिना प्लाज़्मा डोनेट करती नज़र आ रही हैं. आपको बता दें की हाल ही में टीवी की चर्चित राम और सीता की जोड़ी यानि देबिना और गुरमीत कोरोना पॉजिटिव हो गए थे लेकिन अब पूरी तरह से स्वस्थ होकर दोनों कोरोना के मरीज़ों की मदद के लिए आगे आये हैं. उनके ये कदम सराहनीय है.

Debina-Gurmeet
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Debina-Gurmeet
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Debina-Gurmeet
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Debina-Gurmeet
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Debina-Gurmeet
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

तस्वीरें पोस्ट करते हुए गुरमीत चौधरी ने लिखा है ,'हमने हमारी ओर से मदद करते हुए प्लाज़्मा डोनेट किया है.आपसे भी अनुरोध है की आगे आकर लोगन की मदद करें। 'इसके अलावा देबिना ने भी इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा ,'आपसे विनती है की रोज़ाना लाखों लोग इस महामारी के शिकार हो रहे हैं और दूसरी लाखों लोग जैसे की आप इस महामारी से ठीक हो रहे हैं उनसे अनुरोध है की आगे आकर अपना प्लाज़्मा डोनेट करें जिससे इस वायरस से किसी की ज़िंदगी बचाई जा सके. मैंने डोनेट किया है आप भी करें.

Share this article