टीवी के राम और सीता गुरमीत चौधरी (Gurmeet Chaudhary) और देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) सोशल मीडिया के मोस्ट लवेबल कपल हैं. गुरमीत और देबिना अपनी दोनों बेटियों लियाना (Liana Chaudhary) और दिविशा (Divisha Chaudhary) के साथ फिलहाल लाइफ का बेस्ट फेज एंजॉय कर रहे हैं. इस समय कपल अपनी बेटियों के साथ अपनी पहली इंटरनेशनल फैमिली वेकेशन पर हैं और दुबई में वेकेशन (Debina-Gurmeet Dubai vacation) एंजॉय कर रहे हैं, जहां से कुछ तस्वीरें देबिना ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
देबिना और गुरमीत अपनी बेटियों लियाना व दिविशा के साथ दुबई में छुट्टियां मनाने पहुंचे हैं, जहां समय निकालकर देबिना पूरी फैमिली संग अपनी बेस्ट फ्रेंड और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट डिंपी गांगुली (Dimpy Ganguly) से मिलने पहुंचीं और उनकी फैमिली संग कुछ खूबसूरत पल बिताए, जिसकी झलक उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
देबिना ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की है, जिसमें वो अपनी दोनों बेटियों के साथ और डिंपी अपने बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में उनके चेहरे पर बड़ी सी स्माइल देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि सभी ने एक साथ कितना एंजॉय किया. खासकर दोनों बेटियां लियाना और दिविशा खूब मस्ती करती नजर आईं. तस्वीर के एक फ्रेम में गुरमीत भी नजर आए.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए देबिना ने कैप्शन में लिखा, "और हम यहां पहुंचा गए… हमने एक लंबा सफर तय किया है मम्मा .. और हम अभी भी स्ट्रॉन्ग बने हुए हैं. हमने हम सभी को कैप्चर करने की कोशिश की है… हालांकि कुछ मिसिंग थे. कुछ तस्वीरें ब्लर हैं तो कुछ clumsy पोज़ हैं, पर यही रियल लगते हैं. @dimpy_g (आपको खूब सारा प्यार) अपनी सिंपलीसिटी से सबको यूं ही इंस्पायर करती रहें."
इसके अलावा देबिना ने इंस्टा स्टोरी पर भी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो डिंपी को गले लगाने की कोशिश करती हैं, पर नन्हीं दिविशा को ये मंजूर नहीं कि उसकी मम्मा किसी और को हग करें. इस मोमेंट को भी देबिना और डिंपी एंजॉय करती नजर आ रही हैं.
बता दें कि राहुल महाजन (Rahul mahajan) की एक्स वाइफ़ (Ex wife) और बिग बॉस (Bigg boss) की कंटेस्टेंट रह चुकी डिपी गांगुली (Dimpy Ganguly) ने 2015 में रोहित रॉय के साथ शादी रचा ली थी. डिंपी अपने पति रोहित के साथ दुबई में रहती हैं. कपल के तीन बच्चे हैं रीना, आर्यन और ऋशान, जिनके साथ डिंपी बेहद खुश हैं.