बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) हमेशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वो अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं, जिसे फैंस का काफी प्यार भी मिलता है, लेकिन इस बार दीपिका ने कुछ हट के किया है, जो देखते ही देखते काफी वायरल हो गया.
दरअसल दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अपने हेयर स्टाइलिस्ट यियानी त्सापटोरी के साथ बड़ा हीं दिलचस्प सा प्रैंक किया है. प्रैंक के इस वीडियो को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है.
दीपिका ने यियानी को खाने के लिए आम के स्लाइस दिए, लेकिन उन स्लाइस में भारतीय मसालों का ऐसा तड़का लगाया गया कि हेयर स्टाइलिस्ट की हालत खराब हो गई, क्योंकि ये काफी ज्यादा स्पाइसी थे. मसालों वाले आम को खाते हीं यियानी का चेहरा लाल पड़ जाता है. यियानी के इस हालत को देख दीपिका ने उनकी टांग खिचाई करते हुए पूछा, "क्या हुआ यियानी ?" इसपर वो कहते हैं "मेरा मुंह जल रहा है"
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी लाइक्स मिल रहे हैं. महज कुछ ही घंटों में 4 लाख से अधिक लाइक, 2 हजार से ज्यादा कमेंट और 1.1 व्यूज मिल चुके हैं. वहीं खुद यियानी ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है - 'टॉर्चर' ये भी पढ़ें : नोरा फतेही का बोल्ड डांस सोशल मीडिया पर लगा रहा है आग, खास स्टेप के चलते वायरल हुआ वीडियो. (Nora Fatehi’s Bold Dance Is On Fire On Social Media, The Video Went Viral Due To The Special Step
जानकारी हो कि यियानी न्यूयॉर्क बेस्ड काफी मशहूर सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट हैं, जिनसे कैटरीना, करीना, दीपिका और अनुष्का जैसी मशहूर अभिनेत्रियां अपने बाल स्टाइल करवाया करती हैं. ये भी पढ़े : पहली बार ‘भाग डीके बोस’ गाना सुनकर आमिर खान की बढ़ गई थी टेंशन, डारेक्टर से कहा ‘तुम मेरा करियर बर्बाद कर दोगे’ (Aamir Khan Got Tensed After Hearing The Song ‘Bhaag Dickey Bose’ For The First Time, Told The Director ‘You Will Ruin My Career’
दीपिका पादुकोण के वर्क फ्रंट की बात करें तो साल 2021 उनके लिए बहुत ही ज्यादा बिजी है. शकुन बत्रा की एक अपकमिंग फिल्म में दीपिका नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे भी नजर आने वाले हैं. वहीं फैंस को जिस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है वो है '83'. इस फिल्म में दीपिका रणवीर सिंह के साथ नज़र आएंगी. फिल्म में रणवीर कपिल देव का रोल प्ले कर रहे हैं, तो वहीं दीपिका कपिल देव की पत्नी रोमी देव का रोल प्ले करेंगी।