Shaandaar Welcome! हॉलीवुड स्टार विन डीज़ल का होगा देसी वेलकम, बैंड बाजा के साथ! (Deepika Padukone plans band baaja welcome for Hollywood star Vin Diesel)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
हॉलीवुड स्टार विन डीज़ल स्वागत नहीं करोगे हमारा! अरे भई बिल्कुल होगा स्वागत, वो भी पूरे बैंड बाजे के साथ. विन के ये स्वागत कोई और नहीं, बल्कि उनकी को-स्टार दीपिका पादुकोण करने वाली हैं. दीपिका पादुकोण की हॉलीवुड फिल्म xXx : रिटर्न ऑफ जैंडर केज के ऐक्टर विन डीज़ल जल्दी ही भारत आने वाले हैं, अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए और दीपिका कोई मौक़ा नहीं छोड़ना चाहती विन को स्पेशल फील करवाने में. दीपिका ने विन के आने की ख़ुशी टि्वटर पर हिंदी में ट्वीट करके जताई. दीपिका ने लिखा, '' विन, इंडिया बेसब्री से तुम्हारा इंतज़ार कर रहा है! जल्द ही मुलाकात होगी, १२ और १३ जनवरी को! हम सबका ढेर सारा प्यार!''
https://twitter.com/deepikapadukone/status/816094435645607936
सुनने में ये भी आया है कि दीपिका विन के लिए एक पार्टी भी रखेंगी, जहां उनके बॉलीवुड फ्रेंड्स भी होंगे.
xXx : रिटर्न ऑफ जैंडर केज फिल्म सबसे पहले भारत में रिलीज होगी. बाक़ी देशों में जहां ये फिल्म 19 जनवरी को रिलीज़ होगी, वहीं भारत 14 जनवरी को रिलीज़ होगी. चलिए, उम्मीद यही की जा रही है कि दीपिका की हॉलीवुड फिल्म उनके फैन्स पसंद करेंगे, साथ ही विन को भी देसी वेलकम पसंद आएगा.