 इस बारे में जब दीपिका ने पूछा गया तो उन्होंने कहा,'' स्वरा ने तो शायद फिल्म की शुरुआत में डिस्क्लेमर नहीं देखा. वे शायद शुरुआत में पॉपकॉर्न ख़रीदने बाहर चली गई थीं, इसलिए उन्होंने डिस्क्लेमर मिस कर दिया.'' उन्होंने अागे कहा कि फिल्म में 12 -13 सेंचरी का सेटअप है, जब जौहर जैसी प्रथाएं प्रचलित थीं.
शाहिद कपूर, जिन्होंने फिल्म में महारावल रतन सिंह का किरदार निभाया है, ने कहा, ''हर प्रथा के  पीछे कोई न कोई कारण होता है. फिल्म में पद्दावती को मानना था कि एक राक्षस शासक के चुंगल में फंसने के बजाय खुद को आग के हवाले करना ज़्यादा बेहतर है. ''
ये भी पढ़ेंः ट्विटर पर शाहरुख से पिछड़ने के बाद अमिताभ ने दी धमकी
[amazon_link asins='B0792YHT6B,B078GNWJ1Y,B078NQTHKS,B078JT4PZM' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='4450224f-07d9-11e8-8f96-bfbf70dd446a']
इस बारे में जब दीपिका ने पूछा गया तो उन्होंने कहा,'' स्वरा ने तो शायद फिल्म की शुरुआत में डिस्क्लेमर नहीं देखा. वे शायद शुरुआत में पॉपकॉर्न ख़रीदने बाहर चली गई थीं, इसलिए उन्होंने डिस्क्लेमर मिस कर दिया.'' उन्होंने अागे कहा कि फिल्म में 12 -13 सेंचरी का सेटअप है, जब जौहर जैसी प्रथाएं प्रचलित थीं.
शाहिद कपूर, जिन्होंने फिल्म में महारावल रतन सिंह का किरदार निभाया है, ने कहा, ''हर प्रथा के  पीछे कोई न कोई कारण होता है. फिल्म में पद्दावती को मानना था कि एक राक्षस शासक के चुंगल में फंसने के बजाय खुद को आग के हवाले करना ज़्यादा बेहतर है. ''
ये भी पढ़ेंः ट्विटर पर शाहरुख से पिछड़ने के बाद अमिताभ ने दी धमकी
[amazon_link asins='B0792YHT6B,B078GNWJ1Y,B078NQTHKS,B078JT4PZM' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='4450224f-07d9-11e8-8f96-bfbf70dd446a']
        
            Link Copied
            
        
	
