दीपिका ने स्वरा भास्कर की उड़ाई खिल्ली(Deepika Takes A Dig At Swara)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
लगता है कि फिल्म पद्मावत से जुड़े विवादों का सिलसिला जल्दी ख़त्म नहीं होनेवाला. भारी विरोध के बाद भंसाली और उनकी टीम जैसे-तैसे फिल्म रिलीज़ करने में तो सफल हो गई, लेकिन इसके बावजूद इससे जुड़ी कोई न कोई बात सुनने में आती ही रहती है.
आप तो जानते ही होंगे कि फिल्म देखने के बाद अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने संजय लीला भंसाली को ओपन लेटर लिखकर उनपर आरोप लगाया कि वे फिल्म के माध्यम से जौहर जैसी कुप्रथा को महिमामंडित किया है. स्वरा की इस टिप्पणी पर सब अपने विचार दे रहे हैं. कुछ न उनका समर्थन किया तो कुछ ने कहा कि वे पब्लिसिटी के लिए कर रही हैं.
इस बारे में जब दीपिका ने पूछा गया तो उन्होंने कहा,'' स्वरा ने तो शायद फिल्म की शुरुआत में डिस्क्लेमर नहीं देखा. वे शायद शुरुआत में पॉपकॉर्न ख़रीदने बाहर चली गई थीं, इसलिए उन्होंने डिस्क्लेमर मिस कर दिया.'' उन्होंने अागे कहा कि फिल्म में 12 -13 सेंचरी का सेटअप है, जब जौहर जैसी प्रथाएं प्रचलित थीं.
शाहिद कपूर, जिन्होंने फिल्म में महारावल रतन सिंह का किरदार निभाया है, ने कहा, ''हर प्रथा के पीछे कोई न कोई कारण होता है. फिल्म में पद्दावती को मानना था कि एक राक्षस शासक के चुंगल में फंसने के बजाय खुद को आग के हवाले करना ज़्यादा बेहतर है. ''
ये भी पढ़ेंः ट्विटर पर शाहरुख से पिछड़ने के बाद अमिताभ ने दी धमकी
[amazon_link asins='B0792YHT6B,B078GNWJ1Y,B078NQTHKS,B078JT4PZM' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='4450224f-07d9-11e8-8f96-bfbf70dd446a']