रणवीर की बहन रितिका द्वारा भाई-भाभी को दी गई पार्टी (Party) में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone ) ने जमकर मस्ती की. दोनों ने पार्टी में बहुत से गानों पर डांस (Dance) किया, जिसमें रणबीर कपूर और दीपिका की फिल्म ये जवानी है दीवानी का गाना बलम पिचकारी (Balam Pichkari) भी शामिल था. पार्टी में रणवीर हमेशा की तरह पूरे मूड में थे. रणवीर सिंह अपने फेवरेट गोविंदा के गानों पर भी जमकर झूमें. उन्होंने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने दुनिया की सबसे ख़ूबसूरत महिला से शादी की है.

https://www.instagram.com/p/BqmC6kyACzp/
इस पार्टी में रणवीर-दीपिका एक-दूसरे पर सॉफ्ट टिप्पणी भी करते नज़र आए. रणवीर ने दीपिका की तुलना मैक्सिकन आर्टिस्ट फ्रीडा काहलो से की और कहा कि इस ड्रेस में वे उनके जैसी ही लग रही हैं. रणवीर सिंह अपने आउटफिट का जिक्र करने से भी पीछे नहीं हटे. उनके कोट पर बिल्ली बनी हुई थी. जिसके बारे में उन्होंने सबको बताया.

र
णवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के इस रंगीन शाम के डांस वीडियोज़ का आप भी लुप्फ उठाइए.
गोविंदा के गाने में थिरकते रणवीर सिंह
https://www.instagram.com/p/BqmarcRADPK/
बलम पिचकारी पर झूमते दीपवीर
https://www.instagram.com/p/BqmXq5uAJ5s/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
अमृतसरी चूड़ियां पर नाचते दीपिका और रणवीर सिंह
https://www.instagram.com/p/BqmZwitgTS1/
एक और मस्ती भरा गाना
https://www.instagram.com/p/BqmW-tGgX0b/
इन सभी विडीयोज़ को देखकर तो लगता है कि दीपवीर की अगली दो रिसेप्शन पार्टी भी मस्ती से रहनेवाली हैं.
ये भी पढ़ेंः
अर्जुन ने करण जौहर के शो पर किया ये खुलासा, जाह्नवी रह गईं भौंचक्की (Arjun Kapoor Confession Shocked Jahnavi And Karan)