दरअसल देवोलीना इस वक्त काफ़ी परेशान हैं और उनकी परेशानी की वजह उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स हैं. देवोलीना अपने इंस्टाग्राम हैंडल से कुछ भी रिपोस्ट नहीं कर पा रही हैं. इसके साथ ही ट्विटर अकाउंट से उनके फैन्स अपने आप कम होते जा रहे हैं. अब देवोलीना ने अपने फैंस से मदद की अपील की है.
देवोलीना भट्टाचार्जी ने ट्वीट करते हुए लिखा “मुझे नहीं पता लेकिन पिछले काफी दिनों से मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट बहुत अजीब बर्ताव कर रहा है. मैं कुछ भी रीपोस्ट नहीं कर पा रही हूं. मेरे फॉलोवर्स भी कम होते जा रहे हैं. कुछ फैन्स शिकायत कर रहे हैं कि वो अपने आप मेरे एकाउंट से अनफ़ॉलो हो गए. मुझे मदद चाहिए @instagram #Instagram #pleasehelp".
आपको बता दें कि टीवी की यह चहेती बहू अपनी रियल लाइफ में इस हॉट अवतार में नजर आती हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर हॉट एंड बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. उम्मीद है कि उन्हें इस समस्या से जल्द निजात मिल जाएगी.
ये भी पढ़ेंः मैं बॉलीवु़ड वालों को बेनकाब कर दूंगीः कंगना रनौत (Kangana Ranaut Swears To Teach Bollywood A Lesson)
Link Copied
