Link Copied
टीवी की ‘गोपी बहू’ हैं बहुत परेशान, मांग रही हैं मदद, जानिए वजह (Devoleena Bhattacharjee Is Stressed And Needs Help!)
टीवी शो साथ निभाना साथिया (Saath Nibhaana Saathiya) में गोपी बहू (Gopi Bahu) का किरदार निभा चुकी टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) के सितारे गर्दिश में हैं. परेशानियां उनका पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रही हैं. कुछ महीने पहले मुंबई के एक हीरा व्यापारी की हत्या के सिलसिले में उनका नाम आने पर पुलिस ने उनसे पूछताछ की थी. लेकिन बाद में उनके खिलाफ कुछ भी साबित नहीं होने पर उन्हें छोड़ दिया गया था. अब देवोलीना एक बार फिर से सुर्खियों में हैं.
दरअसल देवोलीना इस वक्त काफ़ी परेशान हैं और उनकी परेशानी की वजह उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स हैं. देवोलीना अपने इंस्टाग्राम हैंडल से कुछ भी रिपोस्ट नहीं कर पा रही हैं. इसके साथ ही ट्विटर अकाउंट से उनके फैन्स अपने आप कम होते जा रहे हैं. अब देवोलीना ने अपने फैंस से मदद की अपील की है.
देवोलीना भट्टाचार्जी ने ट्वीट करते हुए लिखा “मुझे नहीं पता लेकिन पिछले काफी दिनों से मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट बहुत अजीब बर्ताव कर रहा है. मैं कुछ भी रीपोस्ट नहीं कर पा रही हूं. मेरे फॉलोवर्स भी कम होते जा रहे हैं. कुछ फैन्स शिकायत कर रहे हैं कि वो अपने आप मेरे एकाउंट से अनफ़ॉलो हो गए. मुझे मदद चाहिए @instagram #Instagram #pleasehelp".
आपको बता दें कि टीवी की यह चहेती बहू अपनी रियल लाइफ में इस हॉट अवतार में नजर आती हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर हॉट एंड बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. उम्मीद है कि उन्हें इस समस्या से जल्द निजात मिल जाएगी.
ये भी पढ़ेंः मैं बॉलीवु़ड वालों को बेनकाब कर दूंगीः कंगना रनौत (Kangana Ranaut Swears To Teach Bollywood A Lesson)