एक्टर रणबीर कपूर की ब्लॉक बस्टर फिल्म एनिमल एक बार फिर से चर्चा में है. इस बार सुर्ख़ियों में रहने की वजह है कि फिल्म में दिखाया गया रणबीर कपूर का घर. क्या आप जानते हैं कि फिल्म में रणबीर कपूर जिस घर में रहते हैं, वो असल में वो जीजा जी सैफ अली खान का पैतृक घर यानि पटौदी पैलेस है.
फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर, बॉबी देओल, सहित सभी अन्य सभी स्टार्स की बेहतरीन एक्टिंग, लोकेशन, फाइटिंग सीन्स- सभी कुछ इतने अच्छे तरीके से फिल्माए गए हैं कि फिल्म ऑडियंस के दिलों दिमाग पर छा गई है. लेकिन क्या आप जानते हैं फिल्म में दिखाया गया रणबीर कपूर का घर, असल में उनके जीजा सैफ अली खान का पैतृक निवास यानि पटौदी पैलेस है.
फिल्म के ट्रेलर में भी पटौदी पैलेस के कुछ सीन्स दिखाई दे रहे हैं. इन सीन्स को लोग सैफ अली खान की पुरानी तस्वीरों से मिलाकर देख सकते हैं.
पटौदी पैलेस में फिल्म एनिमल में कई सीन्स शूट किये गए है. जैसे- पैलेस के सामने फैला हुआ विशाल मैदान और मैजेस्टिक हॉल. जानकारी के लिए बता दें कि एनिमल से पहले भी कई फिल्मों की शूटिंग पटौदी पैलेस में हुई हैं.
संदीप वंगा द्वारा डायरेक्ट की इस फिल्म में पैलेस का ग्राउंड लॉन और कॉरिडोर दिखाया गया है. फिल्म के एक सीन में बहुत गुस्से में, खून से लथपथ, शर्टलेस रणबीर कपूर एक हॉल वे को पार करते हैं. सेम सैफ अली खान की एक पुरानी फोटो हैं, जिसमें वे हॉल वे को पार कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर सैफ की ये पुरानी फोटो वायरल हो रही है.