Close

नई-नवेली दुल्हनियां दिशा परमार के साथ शॉपिंग पर निकले राहुल वैद्य, 10 दिन पहले धूमधाम से हुई थी शादी (Disha Parmar and Rahul Vaidya Goes for Shopping after 10 days of Marriage, See Pics)

'बिग बॉस 14' के फर्स्ट रनर अप रहे राहुल वैद्य और टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार की शादी को 10 दिन हो गए हैं. हाल ही में कपल ने अपनी शादी के एक हफ्ते पूरे होने की खुशी को एक-दूसरे के साथ सेलिब्रेट किया था. बता दें कि शादी के कई दिन बाद भी राहुल और दिशा की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इस बीच दिशा और राहुल की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें दोनों शापिंग के लिए निकले हैं. शादी के 10 दिन बाद राहुल वैद्य अपनी नई-नवेली दुल्हनियां के साथ शॉपिंग करते नज़र आए. कपल को मुंबई में एक ऑप्टिशियन की शॉप के बाहर स्पॉट किया गया.

Disha Parmar and Rahul Vaidya
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Disha Parmar and Rahul Vaidya
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

मुंबई में शॉपिंग पर निकले राहुल और उनकी पत्नी दिशा ने कैमरे को देखते ही मास्क हटाकर कैमरे के लिए पोज़ किया. इस दौरान एक शख्स ने कपल से कहा कि आप दोनों की जोड़ी बहुत प्यारी है तो उन्होंने मुस्कुराते हुए उस शख्स का शुक्रिया अदा किया, लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें आते ही कुछ लोगों ने उन्हें नसीहत भी दे डाली.

Disha Parmar and Rahul Vaidya
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Disha Parmar and Rahul Vaidya
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, शॉपिंग पर निकले राहुल और दिशा की तस्वीरों को देख एक शख्स ने कहा कि इस तरह से घूमने के बजाय कोंकण में जाकर लोगों की मदद करें, जो बारिश के चलते परेशान हुए हैं. इसके अलावा एक अन्य शख्स ने लिखा- अरे यार और कुछ नहीं है क्या तुम्हारे पास, इनका चेहरा दिखा-दिखाकर बोर कर दिया.

Disha Parmar and Rahul Vaidya
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Disha Parmar and Rahul Vaidya
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इसके अलावा राहुल वैद्य और दिशा परमार का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें शादी के बाद कपल शादी के बाद किन्नर आशीर्वाद दे रहे हैं. दरअसल, शादी के बाद कपल को आशीर्वाद देने के लिए किन्नर उनके घर पहुंचे. इस दौरान किन्नरों ने कपल के साथ डांस किया और फिर उन्हें खुशहाल वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया. जिस वक्त किन्नर कपल के घर पहुंचे उस दौरान दोनों नाइट सूट में नज़र आए.

किन्नर नवविवाहित दंपत्ति को आशीर्वाद देते हैं फिर राहुल से सवा लाख रुपए और सोने की निशानी देने की डिमांड करते हैं. इसके साथ ही यह भी बताते हैं कि वो अब तक ग्लैमर इंडस्ट्री के कई कपल्स और उनके बच्चों को आशीर्वाद दे चुके हैं. उन्होंने कहा कि वो कपिल शर्मा और अमिताभ बच्चन जैसे कई सेलेब्स के घर जा चुके हैं.

Disha Parmar and Rahul Vaidya
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Disha Parmar and Rahul Vaidya
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

उससे भी पहले एक वीडियो सामने आया था, जिसमें शादी के बाद जब दिशा परमार पहली बार अपने ससुराल पहुंचीं, तब उनका शानदार तरीके से गृह प्रवेश कराया गया. दिशा परमार की सास ने बहू की आरती उतारकर उनका स्वागत किया. इसके साथ ही गृह प्रवेश के लिए उन्होंने बहू के कदमों में फूल बिछाए थे. गृह प्रवेश के बाद घर में कपल के लिए सत्यनारायण की पूजा रखी गई, जिसमें राहुल और दिशा ट्रेडिशनल अवतार में नज़र आए.

गौरतलब है कि राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी 16 जुलाई को धूमधाम से हुई थी. उनकी वेडिंग सेरेमनी में 'बिग बॉस 14' और 'खतरों के खिलाड़ी 11' के दोस्त शामिल रहे. बता दें कि 33 साल के राहुल वैद्य ने पिछले साल बिग बॉस 14 में नेशनल टीवी पर दिशा को शादी के लिए प्रपोज़ किया था. दरअसल, 26 साल की दिशा ने शो के आखिर में गेस्ट अपियरेंस देकर राहुल को सरप्राइज़ दिया था, जिसके बाद राहुल ने उन्हें प्रपोज़ किया था. इसके लिए उन्होंने 11 नवंबर का दिन यानी दिशा के बर्थडे के दिन को चुना था.

Share this article