बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और बड़े अच्छे लगते हैं फेम टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) जब से पैरेंट्स बने हैं, उनके फैंस बेसब्री से उनकी लाडली नव्या (Navya) का चेहरा देखने के लिए इंतजार कर रहे थे. नव्या अब 5 महीने की हो चुकी है और कपल ने आखिरकार पिछले हफ्ते ही अपनी नन्ही परी का फेस (Disha Parmar-Rahul Vaidya reveal daughter's face) रिवील कर दिया है. कपल हाल ही में बेटी नव्या वैद्य के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुआ था, जहां नव्या वैद्य अपने पापा की गोद में नजर आई थीं. नव्या की ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थीं.
और अब पहली बार पापा राहुल वैद्य ने अपनी नन्हीं परी के साथ सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर (Rahul Vaidya shares Daughter Navya's pics) की हैं, जिसे यूजर्स आज को सोशल मीडिया की क्यूटेस्ट तस्वीर बता रहे हैं.
दरअसल राहुल वैद्य ने थोड़ी देर पहले ही अपनी लाडली नव्या और वाइफ दिशा के साथ कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं, जिसमें दोनों अपनी लाडली बिटिया पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
लुक की बात करें तो इन तस्वीरों में मम्मी पापा दिशा परमार और राहुल वैद्य और उनकी लिटिल प्रिंसेस नव्या पिंक में ट्विनिंग करते नजर आ रहे हैं. व्हाइट और पिंक कलर के फेयरी ड्रेस में नव्या किसी एंजल से कम नहीं लग रही हैं और कैमरे को पोज़ करती दिख रही हैं.
एक तस्वीर में दिशा अपनी लाडली को बाहों मेैं लिए नजर आ रही हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में राहुल अपनी लाडली पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. अन्य तस्वीरों में दिशा और राहुल अपनी लाडली के साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए राहुल ने कैप्शन में लिखा - मेरी दुनिया.
दिशा राहुल और नव्या की ये तस्वीरें आते ही इंटरनेट पर छा गई हैं. फैंस नव्या की क्यूटनेस पर दिल हार रहे हैं और उसे सुपरक्यूट बता रहे हैं.
बता दें, दिशा परमार और राहुल वैद्य ने 20 सितंबर, 2023 को अपनी बेटी को वेलकम किया था, जिसका नाम उन्होंने नव्या वैद्य रखा है. तभी से फैंस नव्या की एक झलक देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और फाइनली कपल ने फैंस की ये ख्वाहिश पूरी कर दी है.