Close

दिशा परमार के नए लुक पर छूटी लोगों की हंसी,राहुल के फैंस ने पूछा-ये क्या कर लिया भाभीजी !(Disha Parmar’s new look left the People Laughing, Rahul’s fans asked – what did you do, Bhabhiji!)

सिंगर राहुल वैद्य के केप टाउन चले जाने से उनकी गर्लफ्रेंड और टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार आजकल काफी बोर हो रही हैं इसलिए सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया पर दिशा अक्सर अपने नए लुक्स की तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं लेकिन लगता है इस बार उनका नया लुक लोगों को पसंद नहीं आया और उनके तस्वीरें पोस्ट करते ही लोग उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे हैं.

Disha Parmar
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Disha Parmar
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

दरअसल इन तस्वीरों में दिशा परमार गुलाबी रंग का आईशैडो लगाए हुए दिखाई दे रही हैं. गुलाबी रंग का ये ऑय शैडो इतना ज्यादा डार्क है कि उनकी आँखें बिलकुल अजीब लग रही हैं. उनके इन तस्वीरों पर लोग उन्हें मेकअप पर भी सलाह देने लगे हैं.

Disha Parmar
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

एक यूजर ने लिखा है, 'भाभीजी ये क्या कर लिया। 'तो एक यूजर ने उनसे सवाल पूछ लिया कि राहुल वैद्य का ध्यान खींचने के लिए और क्या-क्या करोगी?'दिशा परमार ने इसी लुक में एक वीडियो भी शेयर किया था लेकिन लोगों को ये भी पसंद नहीं आया.

Disha Parmar

सिंगर राहुल वैद्य ने 'बिग बॉस '14 में खुले आम दिशा परमार को शादी के लिए प्रपोज़ किया था तब से अचानक दिशा परमार ख़बरों की सुर्खियां बन गयीं थीं. दिशा की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोविंग काफी ज्यादा है. राहुल वैद्य और दिशा परमार की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है.फ़िलहाल राहुल वैद्य 'खतरों के खिलाड़ी' 11 में भाग लेने के लिए साउथ अफ्रीका के केप टाउन में हैं.

Disha Parmar and Rahul Vaidya
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Disha Parmar and Rahul Vaidya
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Disha Parmar and Rahul Vaidya
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

कम लोगों को ही पता है कि राहुल वैद्य से पहले दिशा परमार को रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' 11 के लिए ऑफर किया गया था लेकिन दिशा परमार ने शो के स्टंट्स से डरकर शो को करने से मना कर दिया था.इस बात की जानकारी खुस राहुल वैद्य ने दी थी. इसे तो दिशा परमार के हर लुक्स की तारीफ़ होती है लेकिन इस बार दिशा अपने इस ऑय शैडो के कारण ट्रोलिंग का शिकार हुईं हैं.

Share this article