अपनी फिटनेस से हमेशा लोगों का ध्यान खींचने वाले टाइगर श्रॉफ इन दिनों किसी और वजह से खूब चर्चा में हैं. और वो है उनकी पोस्ट पर दिशा पाटनी का रिएक्शन. जी हाँ अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में गुलाबी शॉर्ट्स पहने हुए अपनी तस्वीर का कोलाज अपने इंस्टग्राम अकॉउंट पर पोस्ट किया था इस तस्वीर में टाइगर के सिक्स पैक्स भी नज़र आ रहे हैं. साथ ही उनके ट्रॉपिकल प्रिंट्स वाले गुलाबी शॉर्ट्स भी फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए टाइगर ने कैप्शन में लिखा, ' उह क्यूट शॉर्ट्स ब्रो '.
टाइगर की इस बोल्ड तस्वीर पर उन्हें ढेर सारे कमैंट्स मिल रहे हैं जिनमे सबसे दिलचस्प कमेंट टाइगर की सबसे क्लोज फ्रेंड मानी जाने वाली एक्ट्रेस दिशा पाटनी का है. दरअसल दिशा पाटनी ने टाइगर की इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, 'यो ब्रो, ये सच में क्यूट शॉर्ट्स है.'अब दिशा के एव कमेंट करते ही टाइगर की इस तस्वीर पर यूज़र्स के कमैंट्स की बाढ़ सी आ गयी है. एक यूज़र ने दिशा के कमेंट पर मज़ेदार जवाब देते हुए लिखा ,' दिशा पाटनी ने भाई को ब्रो बोला।' एक न लिखा, 'सैड लाइफ ब्रो.' कई दूसरे यूज़र्स ने भी ऐसे ही कमेंट कर टाइगर के प्रति अपनी हमदर्दी जताई
हालाँकि दिशा और टाइगर ने कभी अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की लेकिन इंडस्ट्री और दर्शकों के बीच इनके अफेयर की चर्चा बहुत आम है. ऐसे जब टाइगर को ब्रो बुलाया तो फैंस ने टाइगर को हमदर्दी वाले मैसेज भेजने शुरू कर दिए. सोशल मीडिया पर लोग टाइगर को बीआरओ कहे जाने पर दिलासे देते नज़र आये. दिशा और टाइगर अक्सर एक दूसरे के साथ टाइम बिताते नज़र आते हैं। टाइगर और दिशा को हमेशा एक दूसरे के साथ ही स्पॉट किया गया है इसलिए इनके अफेयर की ख़बरें खूब चर्चा में रहती है. टाइगर और दिशा भी इन ख़बरों की परवाह किये बिना हमेशा साथ में ही रहना पसंद करते हैं. हाल ही में न्यू ईयर मनाने दिशा और टाइगर एक साथ मालदीव भी गए थे लेकिन उनकी छुट्टियों की एक साथ वाली तस्वीरें कभी सामने नहीं आयीं लेकिन दोनों को एयरपोर्ट पर साथ में देखा गया था.
दिशा और टाइगर भले ही खुद को एक अच्छा दोस्त बताते हैं लेकिन उनकी खूबसूरत तस्वीरें उनके बीच के लोव कनेक्शन के किस्से बयां करती हैं. दिशा और टाइगर की जोड़ी भी दर्शकों को काफी पसंद आती है भले ही दोनों फिल्मों में अब तक साथ नहीं आये हैं लेकिन दिशा और टाइगर को अक्सर विज्ञापनों में साथ देखा गया है. फिटनेस को लेकर भी दोनों हमेशा एक्टिव मोड पर ही रहते है और एक जैसा स्टंट करते हुए अपने वीडियो पोस्ट करते रहते हैं.