Close

Sana Sayyad Wedding Album: ‘दिव्या दृष्टि’ फेम सना सैयद ने किया अपने बॉयफ्रेंड इमाद शम्सी संग निकाह, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं शादी की तस्वीरें और वीडियोज़ (‘Divya Drishti’ Fame Sana Sayyad Ties The Knot With Imaad Shamsi, See Viral Photos On Social Media)

'लॉक डाउन की लव स्टोरी' और 'दिव्या दृष्टि' एक्ट्रेस सना सैयद ने अपने लॉन्गटर्म बॉयफ्रेंड इमाद शम्सी संग 25 जून को शादी कर ली हैं. गुरुवार को उनकी मेहंदी सेरेमनी थी और शुक्रवार को उनका निकाह था. पिछले कुछ दिनों से कपल के हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं और अब उनके निकाह की तस्वीरें और वीडियोज़ भी इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं. आइए हम भी देखते है उनके निकाह की तस्वीरें और वीडियोज़-

टीवी स्टार सना सैयद ने इमाद शम्सी संग बीते शुक्रवार को शादी रचा ली है. अपनी शादी की तस्वीरों को दिव्या दृष्टि फेम सना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में शामिल किया है. चलिए देखते  हैं सना-इमाद के निकाह की  तस्वीरें और वीडियोज़ 

Sana Sayyad With Imaad Shamsi

इस शादी में सना और इमाद के परिवार के खास लोग और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए.

Sana Sayyad

दुल्हन बनी सना बेहद खूबसूरत लग रही थीं 

Sana Sayyad With Imaad Shamsi

सना सैय्यद ने अपनी शादी के लिए ऑफ व्हाइट कलर का लहंगा को सिलेक्ट किया. साथ में  हैवी ज्वैलरी  कैरी की.

Sana Sayyad With Imaad Shamsi

जबकि इमाद शम्सी ने सफेद रंग की शेरवानी पहनी है. इस ट्रेडिशनल लुक में इमाद काफी हैंडसम लग रहे हैं

Sana Sayyad With Imaad Shamsi

इन तस्वीरों में सना सैय्यद और इमाद शम्सी पोज देते हुए नजर आए.

Sana Sayyad With Imaad Shamsi

शादी की इन तस्वीरों में इमाद शम्सी और सना सैय्यद  काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. उनके चेहरे की ख़ुशी साफ़ बता रही है कि बड़ी बेसब्री से इस पल का इंतजार कर रहे थे

Sana Sayyad With Imaad Shamsi
Sana Sayyad
Sana Sayyad

सना के को स्टार अध्विक महाजन की पत्नी  नेहा ने भी सना सैयद के निकाह की तस्वीरें और वीडियोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर की  हैं.

Sana Sayyad With Imaad Shamsi
Sana Sayyad With Imaad Shamsi
Sana Sayyad With Imaad Shamsi
Sana Sayyad With Imaad Shamsi
Sana Sayyad
Sana Sayyad With Imaad Shamsi
Sana Sayyad With Imaad Shamsi

फोटो और वीडियो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

और भी पढ़ें:मेहंदी सेरेमनी में ग्रीन कलर का लहंगा पहने हुए बेहद खूबसूरत लग रही हैं ‘दिव्या दृष्टि’ फेम सना सैयद, देखें वायरल तस्वीरें और वीडियो (‘Divya Drishti’ Fame Sana Sayyad Looks Gorgeous In Green Colour Lehenga At Her Mehendi Ceremony, See Viral Photos-Videos)

Share this article