- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
लेटेस्ट पिक में बला की ख़ूब...
Home » लेटेस्ट पिक में बला की ख़ूब...
लेटेस्ट पिक में बला की ख़ूबसूरत दिख रही हैं ये है मोहब्बतें की इशिता (Divyanka Looks Slim and Sexy in Her Latest Pic)

टीवी सीरियल ये है मोहब्बतें की इशिता यानी हमारी प्यारी दिव्यांका त्रिपाठी अपने काम में ही नहीं, बल्कि सोशल वर्क में भी पीछे नहीं रहती हैं. हाल ही में दिव्यांका एक अच्छे कार्य के लिए अन्य टीवी स्टार्स नकुल मेहता, करन कुंद्रा, रणविजय सिन्हा, मनीष पॉल व रित्विक धनजानी के साथ नज़र आईं. ये सभी स्टार्स 6 Pack Band 2.0. नामक म्यूज़िक वीडियो में नज़र आने वाले हैं.
इस मौक़े पर पहुंची दिव्यांका ब्लू पोल्का ड्रेस में बला की ख़ूबसूरत दिख रही थीं. हाल ही में दिव्यांका ने अपना वज़न कम किया है और उसके रिजल्ट्स नज़र आने लगे हैं. नए लुक में दिव्यांका स्लिम और सेक्सी नज़र आ रही हैं. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा, “The confident side of a shy me.”
दिव्यांका ने 6 Pack Band 2.0. के साथ भी पिक्चर शेयर की और कैप्शन लिखा कि धरती के बेहतरीन लोगों के साथ.
आपको बता दें कि 6 Pack Band 2.0. 6 ऐसे टीनएज़र्स हैं, जो सामान्य नहीं हैं, लेकिन उनका संगीत बहुत अच्छा है.
ये भी पढ़ेंः वीरे दी वेडिंग फेम सुमित व्यास कर रहे हैं शादी (Sumeet Vyas And Ekta Kaul Make Their Relationship Official)
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.