मशहूर टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी दहिया की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं. केपटाउन से दिव्यांका लगातार अपनी लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट कर रही हैं जिसके कारण उन्हें ढेरों लाइक्स मिल रहे हैं. ऐसी कुछ और खूबसूरत तस्वीरें उन्होंने थोड़ी देर पहले अपने सोशल अकॉउंट पर पोस्ट कीं।
साउथ अफ्रीका के केपटाउन में खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 की शूटिंग चल रही है जहाँ भाग लेने टीवी के कई चर्चित कलाकार पहुंचे हैं. जिनमे एक दिव्यांका त्रिपाठी दहिया भी हैं. दिव्यांका ने कुछ दिन पहले बीच पर साड़ी में फोटोशूट करवाकर अपने फैंस का दिल जीत लिया था. एक तरफ जहाँ खतरों के खिलाड़ी 11 की दूसरी फीमेल कंटेस्टेंट्स ने बिकनी में फोटो खिचवाई थी,तो वहीँ दिव्यांका त्रिपाठी का ये देसी लुक काफी सुर्खियां और तारीफें बटोर रहा था. लोगों को दिव्यांका का देसी अवतार काफी पसंद आया था.
दिव्यांका त्रिपाठी ने पिछले कुछ दिनों में काफी जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया है. उन्होंने शो से पहले काफी वजन कम किया है जिससे दिव्यांका और भी खूबसूरत नज़र आ रही हैं. उनके फैंस भी दिव्यांका के नए अवतार को देखकर हैरान हैं. इन दिनों दिव्यांका की तस्वीरें पोस्ट होते ही वायरल हो जाती हैं. दिव्यांका का बबली और क्यूट लुक उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है.