'दीया और बाती हम' सीरियल की आईपीएस ऑफिसर संध्या यानी दीपिका सिंह सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं और दीपिका के फैन्स उनकी फोटोज़ और वीडियो को बहुत पसंद करते हैं. दीपिका सिंह ने कलरफुल गाउन पहनकर अपनी फोटोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं और कही ये बात…
टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह सोशल मीडिया पर अपनी फोटोग्राफ्स के अलावा अपने डांस और कॉमेडी वीडियोज़ भी शेयर करती रहती हैं. दीपिका के फैन्स को उनकी सादगी बहुत पसंद आती है. दीपिका सिंह अपने बेटे और परिवार की फोटोज़ भी इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं. अक्सर वो बिना मेकअप और बिना फ़िल्टर के अपनी फोटोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं और फैन्स को उनकी ये सिंप्लिसिटी बहुत पसंद आती है.
दीपिका सिंह ने कलरफुल गाउन पहनकर अपनी फोटोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. ये मल्टीकलर्ड गाउन पहनकर दीपिका सिंह बहुत सुंदर लग रही हैं. फोटो शेयर करके दीपिका ने कैप्शन में लिखा है, "यहां सबकुछ अच्छा है और बहुत कलरफुल रंगीन भी" दीपिका की इस पोस्ट पर उनके फैन्स ने जमकर कमेंट्स किए हैं. दीपिका के फैन्स उनके इस लुक की बहुत तारीफ़ कर रहे हैं.
दीपिका सिंह ने इसी मल्टीकलर्ड गाउन में अपनी कुछ और फोटोज़ शेयर की हैं और कैप्शन में लिखा है, "ज़िंदगी एक-दूसरे से प्यार और केयर करने के लिए है. अपने आप को सेफ और हेल्दी रखें." आप भी देखिए दीपिका सिंह का ये कलरफुल लुक.
ये है दीपिका सिंह की फिटनेस और खूबसूरती का राज़
बता दें कि दीपिका सिंह अपनी फिटनेस पर बहुत ध्यान देती हैं. फिटनेस के लिए दीपिका डांस, योगा, मेडिटेशन के साथ-साथ अपनी डायट पर भी ख़ास ध्यान देती हैं. दीपिका का मानना है कि फिट रहकर, सही डायट लेकर, रेग्युलर एक्सरसाइज़ करके हम बीमारियों से दूर रह सकते हैं, बढ़ती उम्र के संकेतों को कम कर सकते हैं और हमेशा कॉन्फिडेंट नज़र आ सकते हैं. दीपिका शूटिंग के अलावा मेकअप नहीं करती. स्किन केयर के लिए वो देसी उबटन का इस्तेमाल करती हैं. दीपिका पल्सेस, चावल, कलौंजी और बादाम को पीसकर पाउडर बनाकर एयर टाइट कंटेनर में रख देती हैं. फिर बाथरूम में ये पाउटर एक बाउल में रखकर इस उबटन को साबुन की तरह लगाकर नहाती हैं. इसके साथ ही दीपिका हल्दी, केसर, दूध, पपीता आदि से लेप बनाकर चेहरे पर लगाती हैं.
जब भी दीपिका को टाइम मिलता है, तो वो आटे में सरसों का तेल मिलाकर बॉडी मसाज भी करती हैं, इससे त्वचा को ग्लो मिलता है.
गाउन पहनकर बेहद खूबसूरत लगती हैं दीपिका सिंह. देखिए उनकी कुछ और पिक्चर्स: