अश्लील फ़िल्म मामले में फ़िलहाल राज कुंद्रा ज़मानत पर बाहर हैं. उन्हें दो महीने बाद ज़मानत मिली और इसके बाद शिल्पा शेट्टी ने भी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए पोस्ट किया था कि तूफ़ान के बाद ही इंद्रधनुष निकलता है. इस बीच शिल्पा की सोशल मीडिया पर पोस्ट काफ़ी कन्फ़्यूज़ करने वाली रहीं, कभी लगता कि वो राज से ख़फ़ा हैं और अब अपना रास्ता अलग कर लेंगी तो कभी राज की ज़मानत पर यूं ख़ुशी मनाना लोगों को भी पता नहीं चल रहा कि शिल्पा के दिमाग़ और मन में आख़िर चल क्या रहा है.
हाल ही में शिल्पा एक इवेंट में दिखीं तो मीडिया ने उनसे पति राज कुंद्रा को लेकर सवाल करने शुरू के दिए, इन सवालों से शिल्पा बुरी तरह भड़क गईं और ऐसे रीऐक्ट किया जैसे वो राज को पहचानती भी नहीं. शिल्पा ने मीडिया पर ही भड़ास निकाली और सवालों पर कहा- 'क्या मैं राज कुंद्रा जैसी लगती हूं, क्या मैं राज कुंद्रा हूं, नहीं नहीं, कौन हूं मैं?
इसके आगे शिल्पा ने एक मुस्कान के साथ कहा कि मेरा हमेशा से मानना रहा है कि एक सेलिब्रिटी के तौर पर आपको ना कभी शिकायत करनी चाहिए और न ही सफ़ाई देनी चाहिए. ये मेरी लाइफ़ की फिलॉसफी रही है.
इससे पहले भी पुलिस को दिए अपने बयान में शिल्पा ने कहा था कि वो अपने काम में व्यस्त रहती हैं और उनको राज कुंद्रा के इस ऐप और फ़िल्मों के बारे में कोई जानकारी नहीं है. खबरें ये भी आई थीं कि जब राज और शिल्पा को आमने-सामने बैठाकर पुलिस ने पूछताछ की तब शिल्पा की राज से ज़बर्दस्त बहस भी हुई थी.
राज की गिरफ़्तारी के बाद वो ज़रूर परेशान थीं लेकिन फिर उन्होंने खुद को सम्भाला और अपना काम जारी रखते हुए सबका सामना किया. इस बीच वो राज कुंदरा से जुड़े सवालों से हमेशा बचती ज़रूर दिखीं, पर अब उनका ग़ुस्सा इस तरह फूटा कि उनका बयान सुर्खियाँ बटोर रहा है!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)