Close

‘दो लफ्ज़ों की कहानी’ का सेकंड ट्रेलर लॉन्च (देखें वीडियो)

14दिल को हाथों में थामे खड़े हैं रणदीप हुड्डा और काजल अग्रवाल. ये दिल दोनों में से किसका है ये तो पता नहीं, लेकिन ये ज़रूर पता है कि दोनों ने इस दिल को क्यों थाम रखा है. दरअसल, दोनों ही पहुंचे हैं अपनी फिल्म ‘दो लफ्ज़ों की कहानी’ का सेकंड ट्रेलर लॉन्च करने.15 इस मौक़े पर फिल्म के निर्देशक दीपक तिजोरी भी मौजूद थे.9यह एक रोमांटिक फिल्म है, जिसमें रणदीप किक बॉक्सिंग करते दिखेंगे, तो वहीं काजल एक ब्लाइंड लड़की के किरदार में होंगी.10फिल्म 10 जून को रिलीज़ होगी. देखें फिल्म का नया ट्रेलर. https://youtu.be/FM62xYjYJAM

Share this article