Close

आज करोड़ों की मालकिन हैं कभी चॉल में रहने वाली ड्रामा क्वीन राखी सावंत, नेटवर्थ जानकर रह जाएंगे दंग (Drama Queen Rakhi Sawant is The Mistress of Crores, You Will be Shocked to Know Her Net Worth)

ग्लैमर इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन राखी सावंत किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वो अपनी अजीबो-गरीब हरकतों के चलते राखी अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. राखी इतनी बेबाक हैं कि वो अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बातें करती हैं, भले ही वो उनके संघर्ष या बुरे दिनों से जुड़ी बातें ही क्यों न हों? 44 साल की राखी अक्सर अपनी लाइफ खासकर बचपन की बातें शेयर करती रहती हैं. एक ऐसा समय भी था जब राखी सावंत अपने माता-पिता के साथ चॉल में रहती थीं, लेकिन अब वो करोड़ों का मालकिन हैं और आलीशान घर में रहती हैं. ड्रामा क्वीन के नेटवर्थ को जानकर आप भी दंग रह जाएंगे.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

किसी वक्त मुंबई के एक चॉल में अपनी ज़िंदगी बिताने को मजबूर राखी सावंत के पास आज की तारीख में किसी भी चीज़ की कमी नहीं है. आज राखी का नाम इंडस्ट्री के अमीर और मशहूर सितारों में लिया जाता है. राखी आज न सिर्फ आलीशान घर में रहती हैं, बल्कि वो लग्ज़री गाड़ियों में घूमती भी हैं. उनकी लाइफस्टाइल भी काफी लग्ज़री है. यह भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी की एक्स-गर्लफ्रेंड का नाम सुनते ही आगबबूला हो गईं राखी सावंत, गुस्से में बोलीं- उसे भौंकने दो (Rakhi Sawant Became Furious After Hearing Name of Boyfriend Adil Durrani’s Ex-Girlfriend, Said Angrily- Let Her Bark)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

राखी सावंत के कमाई के ज़रियों का बात करें तो वो फिल्मों में एक्टिंग करके, रियलिटी शोज़ और म्यूज़िक एल्बम का हिस्सा बनकर अच्छी कमाई करती हैं. इसके साथ-साथ राखी विज्ञापनों के ज़रिए भी अच्छे पैसे कमा लेती हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो राखी के पास करोड़ों की संपत्ति हैं और उनका कुल नेटवर्थ 40 करोड़ रुपए के आसपास बताया जाता है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कभी चॉल के एक छोटे से घर में रहने वाली राखी सावंत के पास आज आलीशान बंगला है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनके इस आशियाने की कीमत 11 करोड़ रुपए बताई जाती है. इस आशियाने के अलावा उनके पास मुंबई में कई फ्लैट्स भी हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

करोड़ों के घर में रहने वाली राखी सावंत के पास शानदार कार कलेक्शन भी है. राखी जब भी अपने घर से निकलती हैं तो वो अपनी फोर्ड एंडेवर से चलना पसंद करती हैं. उनके इस कार की कीमत 21 लाख रुपए बताई जाती है. इसके अलावा राखी के पास एक पोलो कार भी है. यह भी पढ़ें: राखी सावंत ने खाई थी शादी न करने की कसम, क्या आदिल के साथ नहीं होगा राखी का निकाह (Rakhi Sawant Had Vowed Not To Get Married, Will Rakhi Not Get Married With Adil)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि सलमान खान के रियलटी शो बिग बॉस का हिस्सा बनकर दर्शकों को खूब एंटरटेन करने वाली राखी सावंत ने साल 2004 में आई शाहरुख खान की फिल्म ‘मैं हूं ना’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी. फिल्म में राखी ने मिनी का किरदार निभाया था. बहरहाल, इन दिनों राखी सावंत अपने आने वाले प्रोजक्ट्स को लेकर बिज़ी चल रही हैं. इसके साथ ही वो अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर भी सुर्खियों में हैं.

Share this article