Close

बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी की एक्स-गर्लफ्रेंड का नाम सुनते ही आगबबूला हो गईं राखी सावंत, गुस्से में बोलीं- उसे भौंकने दो (Rakhi Sawant Became Furious After Hearing Name of Boyfriend Adil Durrani’s Ex-Girlfriend, Said Angrily- Let Her Bark)

ग्लैमर इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन राखी सावंत अक्सर अपने अंतरंगी बयानों और रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. अपने कथित हसबैंड रितेश से अलग होने के बाद राखी सावंत पिछले कुछ समय से आदिल दुर्रानी के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं. उन्हें कई मौकों पर बॉयफ्रेंड आदिल के साथ स्पॉट किया जाता है और दोनों एक-दूसरे से प्यार ज़ाहिर करने का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं देते हैं. इस बीच जब राखी सावंत ने अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी की एक्स-गर्लफ्रेंड का नाम सुना तो आगबबूला हो गईं. उन्हें इतना गुस्सा आ गया कि उन्होंने गुस्से में कह दिया उसे भौंकने दो. आखिर क्या है पूरा माज़रा, आइए जानते हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, राखी सावंत ने हाल ही में अपने पेट की सर्जरी कराई है, जिसकी जानकारी देने के लिए वो लाइव आईं, लेकिन सोशल मीडिया पर लाइव सेशन के दौरान कुछ फैन्स ने उनसे आदिल दुर्रानी की एक्स-गर्लफ्रेंड रोशिना देलावरी को लेकर सवाल पूछ लिया. बस फिर क्या था अपने बॉयफ्रेंड की एक्स का नाम सुनते ही राखी सावंत का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. राखी न सिर्फ इस सवाल पर भड़क गईं, बल्कि उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड की एक्स को जमकर खरी-खोटी भी सुना दी. यह भी पढ़ें: राखी सावंत ने खाई थी शादी न करने की कसम, क्या आदिल के साथ नहीं होगा राखी का निकाह (Rakhi Sawant Had Vowed Not To Get Married, Will Rakhi Not Get Married With Adil)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सोशल मीडिया पर लाइव सेशन के दौरान कई फैन्स ने राखी को मैसेज कर सवाल किया कि रोशिना उनके बॉयफ्रेंड आदिल से शादी की दावा कर रही है, जिसके जवाब में राखी ने कहा- उसे भौंकने दो... गुस्साई राखी यहीं नहीं थमीं, उन्होंने कहा कि आदिल सिर्फ मेरा है और वो मुझसे सच्चा प्यार करता है. आदिल धोखेबाज़ नहीं है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

राखी आगे कहती हैं कि सभी लड़कियां आदिल के पीछे पड़ी हैं, क्योंकि वह स्मार्ट और हैंडसम है. रोशिना इस तरह का दावा करके सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट कर रही है. वो जानबूझकर मुझे छेड़ने की कोशिश कर रही है. वो एक नंबर की बेवड़ी है. अपने आप को मुस्लिम बताती है, लेकिन ड्रग्स और शराब लेती है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉयफ्रेंड आदिल की एक्स-गर्लफ्रेंड रोशिना को जमकर खरी-खोटी सुनाने के बाद राखी अपने फैन्स से कहती हैं कि उसके बारे में बात करके मुझे गुस्सा मत दिलाओ. आदिल का उससे कोई रिश्ता नहीं है और वो उससे बात भी नहीं करता है. इस दौरान आदिल भी फैन्स के सामने आकर सफाई देते हैं और कहते हैं कि मेरी गर्ल मेरी जान है और बाकी सब अफवाह है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इसी दौरान राखी बताती हैं कि वो अभी अस्पताल में भर्ती हैं, क्योंकि उनकी पेट की सर्जरी हुई है. राखी ने बताया कि वो पिछले ढाई साल से इस सर्जरी का इंतज़ार कर रही थीं, लेकिन कोरोना महामारी और फिर बिग बॉस की वजह से उनकी सर्जरी टल गई थी. उन्होंने बताया कि उनके पेट में एक गांठ थी, जिसे अब सर्जरी की मदद से निकाल दिया गया है. यह भी पढ़ें: राखी सावंत बोलीं, दुबई में बहुत सस्ती है प्रॉपर्टी, हम तो वहां 10 फ्लैट ख़रीदेंगे, लोगों ने मज़े लेकर कहा- वहां दिरहम चलता है, ज़ुबान नहीं, इसका बस चले तो ताजमहल को भी अपना घर बताकर बेच दे! (Rakhi Sawant Says Boyfriend Adil Khan Is Planning To Buy 10 Flats In Dubai, Users Say- Wahan Dirham Chalta Hai, Zuban Nahi)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि इसी साल मई महीने में राखी सावंत ने आदिल दुर्रानी को अपना बॉयफ्रेंड बताकर हर किसी को सरप्राइज़ कर दिया था. आदिल मैसूर बेस्ड एक बिज़नेसमैन हैं. एक इंवेट में राखी ने बताया था कि आदिल ने पहली मुलाकात के करीब एक महीने बाद उन्हें बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट कर प्रपोज़ किया था. राखी ने यह भी बताया था कि आदिल की फैमिली वाले इस रिश्ते के लिए राज़ी नहीं हैं, लेकिन वो आदिल से इतना प्यार करती हैं वो खुद को उनके और उनकी फैमिली वालों के हिसाब से बदलने को तैयार हैं.

Share this article