यह भी देखें: देखें Pics: बच्चों के साथ श्वेता तिवारी पहुंचीं वैष्णों देवी
क्या आपने सोचा था कि आप खतरों के खिलाड़ी सीज़न 8 (Khatron Ke Khiladi 8) जीत जाएंगे? मैंने खतरों के खिलाड़ी सीज़न 8 में ये सोचकर हिस्सा नहीं लिया था कि मैं जीतूंगा ही. हां, मैंने ये ज़रूर सोचा था कि मैं अपना बेस्ट करूंगा. मैं जानता था कि खतरों के खिलाड़ी शो में मुझे बहुत सारे खतरों को फेस करना है, लेकिन मैं इसके लिए मेंटली तैयार था. खतरों के खिलाड़ी में हिस्सा लेना मेरे लिए स्पेन घूमने का मौका था, लोगों से मिलने का मौका था, अलग-अलग स्टंट करने का मौका था... इन सबका एक्सपीरियंस बहुत अच्छा था. मैं फ्लो के साथ आगे बढ़ता चला गया और जीत भी गया. खतरों के खिलाड़ी सीज़न 8 मेरे लिए एक बड़ा अचीवमेंट है. खतरों के खिलाड़ी 8 (Khatron Ke Khiladi 8) शो के दौरान कौन-से स्टंट्स आपके लिए चैलेंजिंग थे? मुझे चिकन वाला स्टंट बिल्कुल अच्छा नहीं लगा. और हां, पानी वाला टास्क भी मेरे लिए मुश्किल था. मैं अच्छा स्विमर नहीं हूं इसलिए उसे करने में मुझे बहुत तकलीफ़ हुई. शांतनु माहेश्वरी और डांस को कैसे डिसक्राइब करेंगे? मैं डांस के लिए इतना ही कह सकता हूं कि डांस के बिना शांतनु माहेश्वरी जी नहीं सकता. आपको डांस का शौक कब हुआ? मेरी मां को डांस का बहुत शौक था, लेकिन उन्हें उनके बचपन में डांस करने का मौका नहीं दिया गया, इसलिए वो चाहती थीं कि उनके बच्चों में ये टैलेंट हो. तो बस, उनके इस बच्चे में डांस का टैलेंट आ गया. मेरे डांस में मेरी मां बहुत बड़ा योगदान है, मां ने हमेशा मेरे डांस को बढ़ावा देने की हर मुमकिन कोशिश की है. क्या आप सिंगल चाइल्ड हैं? (हंसते हुए) नहीं, मैं ड्वेल चाइल्ड हूं. हम दो भाई हैं. हम ज्वाइन फैमिली में रहते हैं, इसलिए एक और भैया भी हैं, मैं घर में सबसे छोटा था इसलिए इन सबके काम मैं ही किया करता था. (हंसते हुए) जैसे ऑफिस में रनर बॉय होता है ना, बस समझ लीजिए मैं अपने घर का रनर बॉय ही था. ख़ास बात ये है कि हम सब में बहुत अच्छी बॉन्डिंग है.यह भी देखें: दया बेन बनीं मां, बेटी को दिया जन्म
क्या आपको बचपन में कभी मार पड़ी है? मैंने बचपन में शैतानियां बहुत की हैं इसलिए घर में सबसे ज़्यादा मार भी मुझे ही पड़ी है और मैं घर का सबसे छोटा बेटा था, इसलिए सबसे ज़्यादा प्यार भी मुझे ही मिला है. क्या आपको गुस्सा आता है? हां, मुझे गुस्सा तो बहुत आता है, लेकिन मैं अपने गुस्से को कंट्रोल कर लेता हूं. लेकिन जब कोई झूठ बोलता है, तब मैं अपना गुस्सा कंट्रोल नहीं कर पाता. ऐसी कौन-सी चीज़ है जो आपको अपनी पर्सनैलिटी में सबसे अच्छी लगती है? मैं बहुत मेहनती हूं और अपना हर काम पूरी मेहनत और लगन से करता हूं. आपकी पर्सनैलिटी की बुरी बात क्या है? मैं बहुत ज़्यादा इमोशनल हूं, इतना ज़्यादा सेंसिटिव होना शायद ठीक नहीं है. क्या आप कभी झूठ बोलते हैं? वैसे तो मैं झूठ नहीं बोलता, लेकिन छोटे-मोटे झूठ बोल लेता हूं, जैसे- भले ही मुझे पहुंचने में एक घंटा लगने वाला हो, लेकिन मैं कह देता हूं, बस पहुंचने ही वाला हूं. - कमला बडोनीयह भी देखें: Pics: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नैतिक के बेटे का हुआ अन्नप्राशन
[amazon_link asins='B0777J1P3M,B01LWTDKY3,B017NU6LZM' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='c997892c-e582-11e7-84fe-b9f93d719a2b']
Link Copied