टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर खान अपना 19वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इन दिनों सुम्बुल बिग बॉस 16 के घर में कंटेस्टेंट के तौर पर मौजूद हैं. यहां उनके गेम को तो लोग पसंद कर ही रहे हैं, साथ ही लोग उनकी रियल पर्सनालिटी से भी अवगत हो रहे हैं. बिग बॉस के घर में आने से पहले सुम्बुल टीवी शो 'इमली' में इमली नाम का किरदार निभा रही थी, जिसे लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा था. सीरियल में इमली और आर्यन की जोड़ी को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे थे. कहा जाता है कि सुम्बुल और आर्यन का रोल प्ले करने वाले फहमान खान रियल लाइफ में भी एक-दूसरे से प्यार करते हैं. ऐसे में अब सुम्बुल के लिए उनके जन्मदिन पर फहमान खान ने एक खास मैसेज भेजा हो जो खबरों में बना हुआ है.
सुम्बुल तौकीर खान को घर में प्यार से सभी गुनगुन कहकर पुकारते हैं. यही उनके घर का पेट नेम है. बिग बॉस 16 के घर में सुम्बुल तौकीर खान का शालीन भनोट के साथ नाम जुड़ा लेकिन उन्होंने इस बात से हमेशा ही साफ तौर पर इनकार किया है.
सीरियल इमली में आर्यन का किरदार निभाने वाले फहमान खान के साथ सुम्बुल तौकीर खान की दोस्ती जगजाहिर है. यहां तक कि इनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी को भी लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था. दोनों के बीच होने वाले नोक-झोंक और प्यार ने हर किसी का दिल जीत लिया था.
जब सुम्बुल तौकीर खान की उम्र 6-7 साल की ही था, तभी उनके मां और पापा के बीच तलाक हो गया था. तलाक के बाद सुम्बिल तौकीर खान ने अकेले ही दोनों बेटियों पाला पोसा. 15 नवम्बर को सुम्बुल के जन्मदिन के खास मौके पर फहमान खान ने अलग ही और काफी खास अंदाज में बधाई दी है.
फहमान खान ने सुम्बुल तौकीर खान को बर्थडे विश करते हुए लिखा है, "हैप्पी बड्डे जंगली. जीत के आना और नहीं जीतेगी तो थोड़ा और जल्दी मिलेगी हम सबको. दोनों बढ़िया है."
गौरतलब है कि सुम्बुल तौकीर खान और फहमान कान आए दिन साथ में नजर आते रहे हैं. सुंबुल के सोशल मीडिया पर गौर फरमाएंगे तो उसपर दोनों के रोमांटिक फोटोज भरे हुए हैं. दोनों के बीच जबरदस्त और खूबसूरत बॉन्डिंग को देखते हुए इनके फैंस ये खिचड़ी पकाने लगे हैं कि दोनों एक-दूसरे को पसंद करते हैं और रिलेशनशिप में हैं. हालांकि दोनों में से किसी ने भी अब तक अपने प्यार को खुलकर स्वीकार नहीं किया है.